भोपाल का तालाब एशिया का सबसे बड़ा तालाब है, यह तो इतिहास में दर्ज है लेकिन भोपाल की मछली कितनी पावरफुल है, यह किसी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है। भोपाल की पुलिस और प्रशासन ने मिलकर मछली का आलीशान बंगला तोड़ दिया लेकिन पुलिस के रजिस्टर में उसका नाम दर्ज नहीं कर पाए। आज समाजवादी पार्टी के एक नेता ने बड़ा ही सनसनीखेज बयान दिया लेकिन कुछ ही देर में यह बयान मीडिया और सोशल मीडिया से गायब हो गया। यहां तक कि, सपा नेता के अपने फेसबुक पेज से भी गायब हो गया। बताया गया है की मछली को विश्वास था, ऐसा ही होगा और उसके विश्वास में दम था।
मछली का विश्वास इन दिनों भोपाल की सुर्खियों में है। एक के बाद एक न्यूज़ निकाल कर आ रही है कि ऐसा कोई कानून नहीं है जिसको मछली ने ना तोड़ दिया हो। न्यूज़ यह भी निकाल कर आ रही है कि ऐसा कोई पावरफुल नेता नहीं है, जिसने मछली के स्विमिंग पूल का आनंद ना लिया हो। कोई स्विमिंग पूल तक चल कर आया तो किसी के लिए स्विमिंग पूल उसके घर चला गया। कुछ नेता इस बात से छटपटा रहे हैं कि, मछली ने उनको अपने स्विमिंग पूल में क्यों नहीं बुलाया।
आज भोपाल में समाजवादी पार्टी के एक नेता ने बड़ा ही सनसनीखेज बयान दिया। सपा नेता ने यहां तक आरोप लगा दिया कि मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री के बच्चों की फीस मछली की काली कमाई से जमा करवाई गई थी। इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, मीडिया ने लपक के ब्रेकिंग न्यूज़ चलाना शुरु किया लेकिन मछली को विश्वास था हमेशा की तरह इस बार भी तूफान उठते ही ठंडा हो जाएगा। मछली के विश्वास में दम था।
थोड़ी ही देर के बाद पहले भोपाल के प्रतिष्ठित डिजिटल मीडिया और फिर सोशल मीडिया से सपा नेता के बयान वाला वीडियो गायब हो गया। न्यूज़ भी डाउन कर दी गई। यहां तक की सपा नेता के फेसबुक पेज पर भी उनके अपने बयान का वीडियो नहीं है। शायद सपा नेता को बयान देने पर से पहले जो विश्वास था, वह सही साबित हुआ।
