BHOPAL से यूपी बिहार के लिए फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, रिजर्वेशन उपलब्ध

Bhopal Samachar
भोपाल
। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के फेस्टिवल सीज़न के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर-बीना होकर उधना - छपरा के बीच विशेष किराए पर त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इस स्पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:

 ट्रेन संख्या 05116/05115 उधना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन संख्या 05116 उधना-छपरा स्पेशल प्रत्येक रविवार को उधना से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:00 बजे छपरा पहुँचेगी। यह ट्रेन 28 सितंबर से 30 नवंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05115 छपरा-उधना स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 17:45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन यानी रविवार को 07:00 बजे उधना पहुँचेगी। यह ट्रेन 26 सितंबर से 28 नवंबर 2025 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार, ग़ाज़ीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्री स्पेशल ट्रेनों की सुविधा का लाभ लेते हुए त्योहारी स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, एनटीईएस/रेल मदद 139 अथवा आईआरसीटीसी ऑनलाइन वेबसाइट माध्यम से अवलोकन कर सकते है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!