मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक 27 वर्षीय हिंदू युवक को ललितपुर में रहने वाले अलाउद्दीन और उसके परिवार वालों ने किडनैप कर लिया, क्योंकि अलाउद्दीन की लड़की ने हिंदू लड़के के साथ लव मैरिज कर ली।
भोपाल के सरवन और ललितपुर की हाजरा की लव स्टोरी
कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी के मुताबिक सरवन विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा (27) राजहर्ष कॉलोनी में रहता है। उसने ललितपुर की रहने वाली हाजरा नामक मुस्लिम युवती से शादी कर ली थी। इसको लेकर ससुराल पक्ष के लोग नाराज थे। बीती 13 सितंबर को हाजरा के मायके पक्ष के लोग अलाउद्दीन, गफूर, अजहर उद्दीन, रहमान व साथी गाड़ी से भोपाल आए थे। जहां आरोपियों ने पति-पत्नी को बंधक बना लिया और उन्हें अपने साथ ललितपुर लेकर जाने लगे। तभी रास्ते में हिंदू युवक किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से विदिशा में मुक्त हो गया। जबकि वह महिला को अपने साथ लेकर ललितपुर पहुंच गए।
लड़की ने घर वालों की एक नहीं मानी और पुलिस के पास पहुंच गई
इस छोटी सी लव स्टोरी का ललितपुर में बड़ा ड्रामा हुआ। घर वालों ने अपनी लड़की को समझने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। भोपाल में किडनैपिंग जैसी गंभीर वारदात करने के बावजूद लड़की उनके सामने ना तो झुकी और ना ही डरी। लड़की ने स्वयं को उनके चंगुल से मुक्त कर और ललितपुर पुलिस के पास पहुंच गई। ललितपुर पुलिस ने लड़की को भोपाल भेज दिया है। भोपाल में लड़की ने अपने घर वालों के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज करवा दिया है।
सामान्य ज्ञान: दामाद को उर्दू में क्या कहते हैं
हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओं में दामाद को "داماد" (Daamad) ही कहा जाता है। उर्दू के भाषा विशेषज्ञों ने दामाद के लिए कोई नया संबोधन निर्धारित नहीं किया। दामाद का अर्थ है – बेटी का पति (Son-in-law)। वैसे भारत की क्षेत्रीय भाषाओं में दामाद को "जमाई" इत्यादि कई संबोधनों से पुकारा जाता है।