राजस्थान सरकार के अंतर्गत निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा सोमवार को 612 शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए। इसमें से 509 स्कूल प्रिंसिपल्स हैं। इसके बाद 35 और फिर 68 शिक्षा अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई। यह लिस्ट रविवार को बनाई गई थी। बताया गया है कि रात 3:00 बजे काम पूरा हुआ और सोमवार की सुबह सभी लिस्ट जारी कर दी गई।
90000 कर्मचारी ट्रांसफर के इंतजार में
राजस्थान शिक्षा सेक्टर के 90000 कर्मचारी अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं। आखरी बार 2023 में ट्रांसफर हुए थे। तृतीय श्रेणी शिक्षक से लेकर द्वितीय श्रेणी व्याख्याता तक 10000 कर्मचारियों ने ट्रांसफर की मांग की है। 80000 से ज्यादा प्राथमिक शिक्षक अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन लगा चुके हैं।
तबादले की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए विभाग ने ऑनलाइन आवेदन प्रणाली का उपयोग किया, जिसमें हजारों शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह तबादले शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं। तबादला सूची में शामिल प्रधानाचार्यों को तत्काल प्रभाव से नए स्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।