Madhya Pradesh में अतिथि विद्वानों के स्थानांतरण की समय सारिणी जारी, यहां से SAVE AS करें - Karmachari NEWS

भोपाल: मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में रिक्त पदों के विरुद्ध सेवा करने वाले अतिथि विद्वानों के स्थानांतरण के लिए उच्च शिक्षा विभाग सतपुड़ा भवन ने वकायदा कैलेंडर जारी कर दिया है।आयुक्त उच्च शिक्षा के अनुमोदन से विशेष कर्तव्य व्यस्त अधिकारी डॉ अनिल राजपूत ने जारी किया है।इस कैलेंडर के अनुसार ifms पोर्टल में सभी प्रचार्यों को अपने अपने कॉलेजों की रिक्त सीटों को 06 अगस्त से 8 अगस्त तक अद्यतन करना है।इसके बाद एक वर्ष से जो अतिथि विद्वान उसी महाविद्यालय में सेवा दें रहें है बस उन्हीं का स्थानांतरण होना है इस पत्र के अनुसार।इसकी तारीख 17 अगस्त होंगी.

नियमावली 2023 का पालन नहीं हुआ 

अतिथि विद्वानों का कहना है की जो नियमावली 2023 बनी थी ट्रांसफर की उसके अनुसार सभी कार्यरत अतिथि विद्वानों का वर्ष में एक बार उनको ट्रांसफर का मौका दिया जाएगा लेकिन यहाँ जारी पत्र के अनुसार उनको इससे वंचित रखा जा रहा है जो फालेन आउट होकर पुनः अभी व्यवस्था में आएं है।इस कारण अतिथि विद्वानों में आक्रोश देखा जा रहा है।

डॉ आशीष पाण्डेय, मीडिया प्रभारी महासंघ
हमेशा इंतज़ार रहता है विद्वानों को की शासन प्रशासन स्थाई/समायोजन एवं फिक्स मासिक वेतन का आदेश जारी करेगा लेकिन वही सब चल रहा फालेन आउट और अतिथि।शोषणकारी शब्द फालेन आउट और अतिथि शब्द को सरकार एवं नितिनिर्धारकों को तत्काल हटाना चाहिए साथ ही एक बेहतरीन कैडर बनाना चाहिए हरियाणा सरकार जैसे स्थाइत्व का।


फालेन आउट अतिथि विद्वानों के लिए भी लिंक ओपन होगी

वही इस कैलेंडर के अनुसार फालेन आउट अतिथि विद्वानों के लिए भी लिंक ओपन की जा रहीं है।जिसमें 12 अगस्त से 17 अगस्त तक विकल्प भरना तो 19 अगस्त को मेरिट सूची प्रकाशित होंगी जिसमें 19 से 22 अगस्त तक उनको सम्बंधित महाविद्यालय में जाकर ज्वाइन करना है।वहीँ अतिथि विद्वान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अविनाश मिश्रा ने बताया की इस स्थानांतरण से ज्यादा लाभ समझ नहीं आ रहीं है क्योंकि अभी हाल ही में जो विद्वान ज्वाइन किए है उनको इसका लाभ मिलता दिखाई नहीं दें रहा है और फालेन आउट और स्थानांतरण की तारीख एक होने से दो में से किसी को भी लाभ नहीं मिलेगा बराबर।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!