Madhya Pradesh के ऊर्जा मंत्री ने बिजली कंपनी के प्रोपेगेंडा पर सवाल उठाए - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज भोपाल स्थित मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान बिजली कंपनियों द्वारा अपनी सफलता के प्रचार प्रसार के विरुद्ध गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि जब नियमित रूप से मेंटेनेंस हो रहा है और स्मार्ट मीटर भी लगा दिए गए हैं तो फिर उस क्षेत्र में ट्रिपिंग क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस के बाद भी यदि ट्रिपिंग होती है तो संबंधित इंजीनियर को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जानी चाहिए। 

बिजली कंपनी के सीनियर अधिकारियों को चेतावनी 

मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि प्रमुख अभियंता (सीई) और अधीक्षण यंत्री (एसई) अगर कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही करेंगे, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई के साथ ही उनके जूनियर को उनका प्रभार देने पर विचार किया जायेगा। बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा।

इंदौर को बनायें ट्रिपिंग-फ्री शहर

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि इंदौर शहर ने जिस तरह से स्वच्छता में अपनी बादशाहत कायम रखी है, उसी तरह इंदौर को ट्रिपिंग-फ्री शहर बनायें। उन्होंने कहा कि इंदौर में अधिकांश उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, इसलिये इस कार्य को आसानी से किया जा सकता है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को जहाँ जरूरी है, वहाँ लोड वृद्धि के लिये भी प्रेरित करें।

विधानसभा का असर: खुले डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स और ट्रांसफार्मर की करायें फेंसिंग 

समीक्षा बैठक में विधानसभा का असर दिखाई दिया। यह मामला विधानसभा में उठाया गया था और कांग्रेस के साथ भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने भी इस मामले में ऊर्जा मंत्री से तीखे सवाल पूछे थे। समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि खुले डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में ढक्कन लगवायें। फाइबर के ढक्कन लगाने पर विचार करें। ट्रांसफार्मर के चारों ओर फेंसिंग भी करायें, जिससे दुर्घटना की संभावना न रहे। विद्यालय परिसरों से निकल रही बिजली लाइनों का सर्वे कराकर उनकी गार्डिंग करायें। उपभोक्ताओं के हित में चल रही विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

स्टोर में रहे पर्याप्त सामग्री

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि स्टोर में मेंटेनेंस में उपयोग की जाने वाली हर सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहनी चाहिये। यह सामग्री वितरण केन्द्र स्तर पर भी रखी जाये।

10 वितरण केन्द्रों को बनाया जायेगा मॉडल

ऊर्जा मंत्री ने बैठक में तीनों कम्पनियों के सर्वाधिक ट्रिपिंग एवं लाइन लॉस वाले 10 विद्युत वितरण केन्द्रों के जूनियर इंजीनियर एवं असिस्टेंट इंजीनियर से बात की। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों को मॉडल केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिये जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि 3 महीने में वांछित परिणाम प्राप्त होने पर इसका विस्तार किया जायेगा।

स्मार्ट मीटर बढ़िया है तो इसे साबित भी कीजिए

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री नीरज मण्डलोई ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद आने वाले बिल में पुराने बकाया का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिये। स्मार्ट मीटर तेज चलने की शिकायत पर कुछ स्थानों पर पेरेलल पुराने मीटर लगवा कर रीडिंग की तुलना करें। मेंटेनेंस के लिये नये इक्यूपमेंट्स का उपयोग करें। साथ ही जिस दिन जितना मेंटेनेंस शेड्यूल्ड हो, उसे उसी दिन पूरा करें। ट्रिपिंग की एनालिसिस भी करें।

इस दौरान एमडी पॉवर मेनेजमेंट कम्पनी श्री अविनाश लवानिया एवं अन्य बिजली कम्पनियों के एमडी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!