मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के की आंखों की फ्री जांच की जाएगी यदि किसी की आंख कमजोर है तो उसको फ्री में चश्मा दिया जाएगा और यदि दवाई अथवा अन्य किसी भी प्रकार के ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है तो वह भी किया जाएगा। भोपाल संभाग के कमिश्नर श्री संजीव सिंह ने इस संदर्भ में आज निर्देश दिए।
भोपाल संभाग के कमिश्नर के अधिकारियों को निर्देश
संभागायुक्त श्री संजीव सिंह समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, स्कूलों में बच्चों के नेत्र परीक्षण का कार्य प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। जरूरी होने पर विद्यार्थियों को चश्मा और इलाज भी उपलब्ध कराया जाए।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करें
उन्होंने सभी विभागों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने एवं शासन की मंशानुसार समस्त कार्यालयीन कार्य ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।संभागायुक्त श्री सिंह ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त (राजस्व) श्रीमती किरण गुप्ता, संयुक्त आयुक्त (विकास) श्री विनोद यादव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए चिन्हित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर प्रगति लाने के निर्देश दिए।