SSC UPDATE - दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में एंट्री नहीं मिलेगी, नए प्रावधान की एडवाइजरी

Staff Selection Commission (government of India) द्वारा आज दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई है। स्पष्ट किया गया है कि जब तक डॉक्यूमेंट सबमिट नहीं किए जाएंगे तब तक ऐसे उम्मीदवारों को ऐसे उम्मीदवारों को compensatory time/Scribe facility नहीं दी जाएगी।

कर्मचारी चयन आयोग: PwBD/PWD उम्मीदवारों के लिए सलाह 

कर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि, पिछली परीक्षाओं में, जो आयोग द्वारा आयोजित की गई थीं, Visually Handicapped (VH), Both Arms Affected (BA), या Cerebral Palsy (CP) वाले PwBD/PWD उम्मीदवारों को compensatory time और/या scribe facility प्राप्त करने के लिए परीक्षा केंद्र पर कोई सहायक दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं थी। हालांकि, जिन उम्मीदवारों ने writing में सीमा का दावा किया था, उन्हें अपने दावे के समर्थन में Annexure-I या Annexure-IA परीक्षा स्थल पर जमा करना होता था। 

कर्मचारी चयन आयोग: दिव्यांगों के लिए दस्तावेज अपलोड करने का नियम बदला

Selection Post Examination Phase XIII, 2025 से, Application form जमा करने के दौरान सहायक दस्तावेज अपलोड करने का प्रावधान किया गया है। फिर भी, कई उम्मीदवारों ने, जिन्होंने PwBD होने का दावा किया, उक्त दस्तावेज/उचित दस्तावेज अपलोड नहीं किए हैं। आयोग ने निर्णय लिया है कि ऐसे उम्मीदवारों को compensatory time/Scribe facility नहीं दी जाएगी, जब तक कि परीक्षा केंद्र पर सहायक दस्तावेजी सबूत प्रस्तुत न किए जाएं। 

दिव्यांगता प्रमाणपत्र की मूल प्रति साथ लानी होगी

उन सभी PwBD/PWD उम्मीदवारों को, जिन्होंने compensatory time का दावा किया है और प्रमाणपत्र अपलोड किया है, अनिवार्य रूप से परीक्षा के दौरान उक्त प्रमाणपत्र की मूल प्रति साथ लानी होगी, अन्यथा उन्हें compensatory time और Scribe Facility नहीं दी जाएगी।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!