Madhya Pradesh employees selection board Bhopal द्वारा आयोजित पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अधिकृत वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक हम इसी समाचार में उपलब्ध करवा रहे हैं। जहां से कोई भी परीक्षार्थी अथवा उसके परिवार वाले रिजल्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा Payment Seats और रिजल्ट की पीडीएफ फाइल भी जारी की गई है। यहां पर दोनों की डायरेक्ट लिंक दी जा रही है।
MP Animal Husbandry and Dairy Technology Diploma Entrance Test 2025 उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सूचना
इंटरफेस में जो जानकारी मांगी गई है उसमें एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के अलावा, First 2 Letters of Mother Name + Last 4 digit of Your Aadhar No. भी दर्ज करना होगा। आवेदक द्वारा माता का नाम एवं आधार न. जो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में भरा गया है, वही दर्ज करना है। उदाहरण के लिए:-
1) माता का नाम SANGEETA + आवेदक का आधार नंबर ******1234 है तो उसे SA1234 दर्ज करना चाहिए।
2) यदि एप्लीकेशन फॉर्म में माता का नाम एक अक्षर और उसके बाद सरनेम भरा है तो - S SHARMA + ******1234 = S 1234 दर्ज करना चाहिए।
3) यदि माता के नाम में एक अक्षर के बाद बिंदु लगाया गया है तब - S. SHARMA + ******1234 = S.1234 दर्ज करना चाहिए।
4) यदि माता के नाम के आगे अंग्रेजी में श्रीमती लिखना था तब - SMT SANGEETA + ******1234 = SM1234 दर्ज करना चाहिए।
5) यदि एप्लीकेशन फॉर्म में माता के नाम के आगे अंग्रेजी में मैसेज लिख दिया था तो MRS. SANGEETA + ******1234 = MR1234 दर्ज करना चाहिए।
Madhya Pradesh ADDET 2025 Result Direct Link
एनीमल हसबेंड्री एवं डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट (ADDET) – 2025 रिजल्ट के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-
सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर MPESB की ऑफिशल वेबसाइट का FINAL RESULT पेज डिस्प्ले हो जाएगा। इसमें एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं First 2 Letters of Mother Name+Last 4 digit of Your Aadhar No. दर्ज करने के बाद आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
MP ADDET 2025 Result PDF Direct Link
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा Payment Seats और रिजल्ट की पीडीएफ फाइल भी जारी की गई है। यहां पर दोनों की डायरेक्ट लिंक दी जा रही है।
MP ADDET 2025 Result PDF Direct Link |
Payment Seats यहां क्लिक करें |
NON Payment Seats यहां क्लिक करें |
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |