रील बाज पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी - MP NEWS

रीवा जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर वायरल करने के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीआईजी ने सख्त आदेश जारी किया है। अपने आदेश में डीआईजी ने कहा कि police department में अनुशासन का विशेष महत्व है, लेकिन कई पुलिसकर्मी uniform या सिविल ड्रेस में reels बनाकर social media platforms पर upload कर रहे हैं। यह न केवल discipline के खिलाफ है, बल्कि police की dignity और public image को भी नुकसान पहुंचाता है। 

कर्मचारी की रील से विभाग की छवि खराब होती है

डीआईजी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि कोई भी police personnel ऐसी social media posts करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर departmental action लिया जाएगा। संबंधित कर्मी या अधिकारी इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे, उन्होंने क्षेत्राधिकार के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस प्रकार के मामलों में कार्रवाई करें या फिर report उनके कार्यालय को भेजा जाए।

पुलिसकर्मियों की वायरल रील्स के तीन चर्चित मामले

1. सगरा थाना प्रभारी की रोमांटिक रील: बीते शनिवार को सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा की एक reel सामने आई, जिसमें वे थाने के अंदर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के romantic song पर video बनाती नजर आईं। यह reel social media पर खूब viral हुई, जिसके बाद लोगों ने उन्हें troll करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने comment किया कि उन्हें police department की बजाय Mumbai में होना चाहिए।

2. प्रधान आरक्षक संध्या वर्मा के वायरल वीडियो: 16 अप्रैल 2025 को सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक संध्या वर्मा की uniform में बनाई गई reels viral हुईं। इन्होंने duty time के दौरान कई filmy और romantic songs पर video बनाकर Instagram पर post किए। ये videos back-to-back viral हो गए, जिससे police department की छवि पर सवाल उठे। इस मामले में SP विवेक सिंह ने संध्या वर्मा को notice जारी किया था।

3. लोकसभा चुनाव में प्रचार गीत: 25 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के दौरान रीवा जिले के सोहागी थाना अंतर्गत त्योंथर चौकी में पदस्थ आरक्षक मुन्ना यादव ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के पक्ष में campaign song गाकर social media पर upload किया। इस reel में उन्होंने "400 का नारा धरा रह जाएगा" जैसे बयान दिए, जो viral हो गया। SP विवेक सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरक्षक को line hazir कर दिया था।

डीआईजी के इस आदेश से police personnel में social media usage को लेकर सतर्कता बढ़ने की उम्मीद है। यह कदम police department की dignity और public trust को बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!