छतरपुर: बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा से पहले एक दुखद घटना घटी। कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने अनुयायियों से अपील की है कि वे इस बार गुरु पूर्णिमा पर बागेश्वर धाम न आएं। उन्होंने भक्तों से घर पर रहकर ही पूजा करने का अनुरोध किया है।
बागेश्वर धाम गुरु पूर्णिमा उत्सव स्थगित क्यों किया
यह अपील छतरपुर के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम के पास सोमवार-मंगलवार की रात करीब 3 बजे हुई एक दुर्घटना के बाद आई। एक ढाबे की दीवार ढहने से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अदलहाट गांव की रहने वाली अनीता देवी खरवार (40) की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हुए, जिनमें 9 उत्तर प्रदेश, एक उत्तराखंड और दो पश्चिम बंगाल के हैं। चार घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
5 दिन पहले भी एक मौत हुई थी
परिजनों ने बताया कि वे 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए आए थे। रात में ढाबे में सो रहे थे, तभी दीवार अचानक ढह गई। इससे पहले 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी और भगदड़ में 8 लोग घायल हुए थे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों से सुरक्षित रहने और घर पर ही पूजा करने की सलाह दी है। बागेश्वर धाम में हाल की घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।