सिंधिया के अशोकनगर में पटवारी का सत्याग्रह और कलेक्टर का डंडा - MP NEWS

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्वाचन क्षेत्र मध्य प्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी न्याय सत्याग्रह करने जा रहे हैं। उस लड़के के लिए नहीं जिसका वीडियो वायरल किया था, बल्कि अपने खुद के खिलाफ दर्ज हो गए आपराधिक मामले को खत्म करवाने के लिए। जिस कलेक्टर को जीतू पटवारी ने राहुल गांधी के नाम की धमकी दी थी, उसी कलेक्टर ने जीतू पटवारी के सत्याग्रह को फ्लॉप करने के लिए डंडा चला दिया है। 

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी पटवारी का साथ नहीं दिया?

वायरल वीडियो में जीतू पटवारी ने अशोकनगर के कलेक्टर को धमकी देते हुए कहा था कि यदि इस लड़के को 7 दिन में न्याय नहीं मिला तो वह अशोकनगर में आकर प्रदर्शन करेंगे। अब जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं से अशोकनगर की उस पीड़ित लड़की के बारे में पूछा जाता है तो, कोई भी उसको न्याय के लिए संघर्ष की बात नहीं करता। अब केवल जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज हुए मामले की बात की जाती है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए सबसे पहले पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। हर जिले में प्रदर्शन भी हुए परंतु ज्यादातर जिलों में प्रदर्शन कार्यों की संख्या 15 से भी कम थी। अब जीतू पटवारी खुद अशोक नगर में प्रदर्शन करने जा रहे हैं। 

अशोकनगर के कलेक्टर ने क्या इंतजाम किया है

मामले की शुरुआत में जब जीतू पटवारी ने अशोकनगर कलेक्टर को फोन लगाया था तब अशोकनगर कलेक्टर ने जीतू पटवारी को काफी सम्मान देते हुए बात की थी। फिर भी जीतू पटवारी ने राहुल गांधी के नाम की धमकी दी। कलेक्टर लगातार बताने की कोशिश करते रहे कि, जिस मुद्दे को वह धमाका समझ रहे हैं, वह उनके हाथ में ही फट जाएगा, लेकिन पटवारी ने कोई इशारा नहीं समझा। उल्टा कलेक्टर के साथ हुई बातचीत का वीडियो भी वायरल कर दिया। 

अब अशोकनगर कलेक्टर ने जीतू पटवारी के स्वागत सत्कार की तैयारी कर ली है। अशोकनगर के सभी  होटल, शादी घर, रेस्ट हाउस, और गेस्ट हाउस पुलिस फोर्स के लिए रिजर्व कर दिए हैं। प्रत्येक कांग्रेस नेता के ऊपर कम से कम 10 पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। मामले की जांच चल रही है और अभी तक जीतू पटवारी की गिरफ्तारी का वारंट जारी नहीं हुआ है लेकिन यदि उन्होंने जांच को प्रभावित करने की कोशिश की तो, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का एक नया मामला दर्ज हो सकता है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!