MP NEWS - ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को चांटा मारने वाले भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को चांटा मारने वाले भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले भाजपा नेता के दबाव में BEO के अधीनस्थ स्कूल प्राचार्य ने घटना का सीसीटीवी वीडियो डिलीट कर दिया था। BEO अपने गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में रोते हुए घटना की जानकारी दी और यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया। तब कहीं जाकर मामला दर्ज हुआ। 

BHIND NEWS - भाजपा नेता ने गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में BEO को चांटा मारा

भिंड जिले के मेहगांव ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) राजवीर शर्मा का आरोप है कि 10 जुलाई को सीएम राइस स्कूल में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम चल रहा था। तभी भाजपा नेता नीरज शर्मा वहां पहुंचे। उन्होंने 20 हजार रुपए मांगे, मना करने पर कहने लगे- स्कूलों की भोजन योजना अपनी मर्जी से चलाऊंगा, तुम्हें पद से हटवा दूंगा। बीईओ ने बताया, विरोध करने पर भाजपा नेता ने गाली-गलौज कर मुझे थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। ये पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी, लेकिन सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य ने बचपन नेता के दबाव में वीडियो को डिलीट कर दिया।

मेरा बेटा होता तो बदला लेता, तो रोते हुए BEO ने कहा

11 जुलाई को जब स्कूल के छात्र और स्टाफ बीईओ राजवीर शर्मा को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर भेंट कर रहे थे, तभी वे फूट-फूटकर रोने लगे। छात्रों को आपबीती बताते हुए कहने लगे कि मेरा बेटा होता तो बदला लेता। स्कूल से सीसीटीवी फुटेज मांगे गए थे, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते स्कूल प्राचार्य ने घटना के फुटेज डिलीट करवा दिए। बीईओ का रोने का वीडियो वायरल हो गया।

BHIND TODAY- भाजपा नेता हर महीने ₹20000 की मांग कर रहे थे

बीईओ का आरोप है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा कई महीनों से उनसे नियम विरुद्ध कार्य करवाने के लिए दबाव बना रहे थे। हर महीने 20 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। शर्मा कई बार बिना तारीख के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर की मांग कर चुके हैं। इनकार करने पर प्रताड़ित करने के लिए गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में आकर थप्पड़ मारा।

भिंड में कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया

इस घटना के बाद बीईओ ने पुलिस में भाजपा नेता की शिकायत की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इस बीच कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने बीईओ के समर्थन में प्रदर्शन किया। पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इधर भिंड की भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता, अपने साथी नीरज शर्मा के समर्थन में बयान बाजी करने लगे। रविवार को पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी समर्थकों और गाड़ियों के काफिले के साथ मेहगांव पहुंचे। मौ तिराहा से गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च किया। मेहगांव में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे युवा नेता राहुल सिंह भदोरिया ने उनकी अगुआई की। गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर सबसे पहले सभी नेताओं ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद आमसभा को संबोधित किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!