MP NEWS - मरने के बाद भी एक दूसरे की जान बचाते रहे, श्योपुर में द्रवित करने वाला दृश्य

मध्य प्रदेश में इंद्रदेव ने इस सप्ताह की शुरुआत से ही हाहाकार मचा दिया। अब जब आसमान साफ हुआ है और रेस्क्यू की गतिविधियां तेज हुई है। तो ऐसे चित्र सामने आ रहे हैं, जो देखने और सुनने वालों को अंदर तक हिला देते हैं। श्योपुर में ऐसा ही द्रवित करने वाला दृश्य बना। एक खेत में पड़े हुए दो शव मिले, दोनों एक दूसरे से ऐसे लिपटे हुए थे जैसे मर जाने के बाद भी एक दूसरे की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। 

SHEOPUR NEWS - दोनों के शव एक दूसरे से लिपटे हुए थे

श्योपुर में पार्वती नदी में बाढ़ आ गई थी। बाढ़ का पानी आसपास के खेतों में भर गया था। आज जब मौसम साफ हुआ और बाढ़ का पानी उतर गया तब एक खेत में एक पुरुष एवं एक बालक के शव मिले। मृत्यु हो जाने के बावजूद दोनों एक दूसरे से लिपटे हुए थे। जैसे अंतिम सांस तक अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरे की जान बचाने के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दे दिया है। परिवार के बीच ऐसा प्रेम जानकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। दोनों चाचा-भतीजा थे। हम वह चित्र नहीं दिखा रहे हैं क्योंकि, सिर्फ एक चित्र आपको दर्द से भर देगा। लेकिन परिवार में एक दूसरे के लिए इतना समर्पण, वंदन की योग्य है। 

SAGAR NEWS - वंदना साहू अभी भी लापता

सागर के देवरीकलां में संजय नगर स्थित रामघाट नाले में एक महिला बह गई। एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम पहुंची है जो सर्चिंग कर रही है। वंदना साहू मंगलवार को सुबह 9 बजे नाग पंचमी पर रामघाट मंदिर में पूजन करके घर लौट रही थी। पुल पर से गुजरने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गई। 44 घंटे बीत जाने के बाद भी वंदना का कुछ पता नहीं चल पाया है। पानी में गोते लगाकर भी महिला को तलाशा जा रहा है। - यह समाचार श्योपुर एवं सागर जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!