मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए महाविद्यालयों में postgraduate courses (स्नातकोत्तर कक्षाओं) में admission process के लिए समय सीमा में वृद्धि की है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में, उच्च शिक्षा विभाग ने PG admission 2025-26 के अंतर्गत CLC phase (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) के लिए अद्यतन time schedule जारी किया है।
Application date extended for admission to postgraduate classes
जारी schedule के अनुसार, सत्र 2025-26 में स्नातकोत्तर कक्षाओं में major-minor subjects और अन्य विषयों में admission के इच्छुक विद्यार्थी 7 से 10 जुलाई तक online registration या application कर सकेंगे। पंजीकृत आवेदनों के document verification की प्रक्रिया 7 से 11 जुलाई तक होगी। Major-minor subjects के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को interview की तिथि, स्थान और समय की सूचना 14 जुलाई को दी जाएगी। इन विषयों के लिए interview और portal पर अंकों की प्रविष्टि 16 से 17 जुलाई तक होगी।
विद्यार्थियों को महाविद्यालयों में seat allotment 21 जुलाई को होगा। आवंटित महाविद्यालय में admission fee का भुगतान 21 से 25 जुलाई तक किया जा सकेगा। Fee payment की अंतिम तिथि तक भुगतान करने वाले आवेदकों का ही admission मान्य होगा। यदि admission fee का भुगतान नहीं किया जाता, तो प्रवेश मान्य नहीं माना जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |