मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस को जिस मामले में शर्मसार होना चाहिए, प्राथमिक जांच अधिकारी को सस्पेंड करके उसकी योग्यता का परीक्षण किया जाना चाहिए, उसी मामले में पुलिस अपनी पीठ थपथापा रही है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसने, पहले महिला का बलात्कार किया और फिर गोली मार कर हत्या कर दी। जबकि पुलिस को ना तो खून दिखाई दिया था और ना ही गोली का निशान। पुलिस की प्राथमिक मान्यता थी कि या तो महिला ने आत्महत्या कर ली है, या फिर उसे किसी जहरीले जीव जंतु ने काट लिया है। जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई।
MP NEWS - कटनी पुलिस को महिला के शरीर से बेहतर खून और गोली का निशान नहीं दिखा
जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई और उसमें हत्या का खुलासा हुआ तब कोई सामने नहीं आया था। आज जब सिहोरा के अंतर्गत थाना खितौला निवासी 27 वर्षीय शैलेन्द्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है, तब क्रेडिट लेने वाले अधिकारियों की लंबी लिस्ट पुलिस के प्रेस नोट में जारी की गई है। बताया गया है कि, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के दिशा-निर्देश पर स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के नेतृत्व में ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद व उनकी टीम ने बड़ी ही सूझबूझ और इंटेलीजेंस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि असलियत यह है की लास्ट कॉल डिटेल के आधार पर शैलेंद्र पांडे को उठाया और चार डंडे बजाए तो उसने सारी कहानी बता दी। लेकिन यहां याद रखना चाहिए की सफलता पुलिस की नहीं है। ऐसे अधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे देनी चाहिए, जिसको महिला की डेड बॉडी में से बहता हुआ खून और गोली का निशान नहीं दिखा। ऐसे आरोग्य अधिकारी की फील्ड में नियुक्ति के लिए एसपी, एडिशनल एसपी और एसडीओपी को जनता से क्षमा मांगना चाहिए।
कटनी में नीतू जायसवाल की हत्या क्यों हुई, LOVE STORY पढ़िए
शैलेंद्र पांडे झाड़फूंक का काम किया करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात नीतू जायसवाल से हुई। पहले दोनों के बीच में बातचीत होती रही फिर फिजिकल रिलेशन बन गए। इसके बाद दोनों के बीच में विवाद हो गया। पुलिस का कहना है कि नीतू जायसवाल के पास, 15 लाख का गोल्ड था। शैलेंद्र पांडे की नियत खराब हो गई। 18 व 19 जुलाई की दरमियानी रात जब वह नीतू जायसवाल से मिलने के लिए आया तो अपने साथ देसी तमंचा भी लाया था। पहले उसने नीतू के साथ रिलेशन बनाए उसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी और 15 लाख का गोल्ड लेकर फरार हो गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |