देशभर में चर्चा का केंद्र बने Raja Raghuvanshi Murder Case में अब एक नया मोड़ आ गया है। जहां एक ओर इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं, वहीं दूसरी ओर राजा की बहन Srishti Raghuvanshi अब खुद कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं। Assam Police ने सृष्टि के एक Viral Social Media Post पर गंभीर आपत्ति जताते हुए Religious Sentiments को आहत करने का मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही, उन्हें पूछताछ के लिए गुवाहाटी बुलाने हेतु एक Official Notice भी जारी किया गया है।
Srishti Raghuvanshi कौन है और क्या गलती की
Srishti Raghuvanshi, एक जानी-मानी Content Creator हैं, Social Media पर काफी सक्रिय रहती हैं। Raja Raghuvanshi की हत्या के बाद उन्होंने कई Posts और Videos साझा किए, जिनमें से एक वीडियो में सृष्टि ने दावा किया था कि उनके भाई की ‘Human Sacrifice’ (नरबलि) दी गई है और यह मामला ‘Assam की Religious Background’ से जुड़ा है। यह Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, लेकिन इसी के चलते Assam Police ने उनके खिलाफ Bhartiya nyaay Sanhita (BNS) की धारा 196(2), 299 और 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
Srishti Raghuvanshi का वीडियो Law and Order के लिए खतरा
Assam Police ने इस Content को धार्मिक और क्षेत्रीय भावनाओं को भड़काने वाला करार दिया है। पुलिस का कहना है कि इस Video से न केवल Social Harmony को ठेस पहुंची है, बल्कि Misinformation के प्रसार का भी खतरा बढ़ा है। Guwahati Police ने सृष्टि को एक Official Notice भेजा है, जिसमें कहा गया है कि उनके बयान Investigation के लिए जरूरी हैं। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए गुवाहाटी बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार, इस Video से क्षेत्रीय और भाषाई विवाद की आशंका पैदा हुई है, जो Law and Order के लिए खतरा बन सकता है।
माफी मांगने से अपराध समाप्त नहीं होता: असम पुलिस
हालांकि, Srishti Raghuvanshi ने Raja Raghuvanshi का शव मिलने और Sonam की गिरफ्तारी के बाद Social Media पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी। लेकिन Assam Police ने स्पष्ट किया है कि माफी मांगने से अपराध समाप्त नहीं होता, जब तक Legal Process पूरी नहीं हो जाती।
Raja Raghuvanshi के परिजनों ने कहा है कि सृष्टि का इरादा किसी की Religious Sentiments को ठेस पहुंचाना नहीं था। परिवार का कहना है कि यह उनके लिए दुख की घड़ी थी और सृष्टि Emotional Trauma के कारण विचलित थी। परिजन अब Assam Police से संपर्क कर मामले में माफी की अपील करने की योजना बना रहे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |