GWALIOR NEWS - चेतकपुरी सड़क निर्माण कांड में दो इंजीनियर सस्पेंड

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नवनिर्मित चेतकपुरी सड़क धंसने की घटना को गंभीरता से लिया गया है। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर इस सड़क निर्माण से जुड़े दो कार्यपालन यंत्रियों को निलंबित कर दिया गया है। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने सड़क supervision में इन दोनों की लापरवाही सामने आने पर इनके निलंबन के अलग-अलग आदेश जारी किए हैं।

कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल एवं सुरेश अहिरवार सस्पेंड

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ शहर की सड़कों का inspection किया। इस दौरान शहरवासियों ने प्रमुखता से चेतकपुरी सड़क धंसने की ओर ध्यान आकर्षित किया था। इसे प्रभारी मंत्री ने विशेष गंभीरता से लिया और संबंधित technical अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी अनुपालन में नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीआईयू नगर निगम श्री पवन सिंघल एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश अहिरवार को निलंबित कर दिया है।

निलंबित अधिकारियों ने क्या गलती की थी

निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन दोनों technical अधिकारियों ने अनुबंधित contractor द्वारा किए गए सड़क निर्माण के supervision में लापरवाही बरती। इस कारण contractor द्वारा मानक के अनुसार सड़क निर्माण नहीं किया गया। दोनों technical अधिकारियों का यह कृत्य सौंपे गए दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। यह मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।

नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने मध्यप्रदेश नगर पालिक अधिनियम की धारा-58 के तहत एवं मेयर इन काउंसिल की स्वीकृति की अपेक्षा में अलग-अलग निलंबन आदेश जारी किए हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!