CM Mohan Yadav बार्सिलोना में छा गए: मीटिंग के कुछ ही देर के बाद AI-रेडी डेटा सेंटर के लिए MOU

Bhopal Samachar
मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन के बार्सिलोना में छा गए। उनके अंदाज और बातों ने टेक जायंट कंपनी Submer Technologies के मैनेजमेंट को इतना प्रभावित किया कि उसने सीएम डॉ. यादव के दौरे के कुछ घंटों बाद ही मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) साइन कर लिया। 

MOU: Between Submer, Barcelona and Madhya Pradesh State Electronics Development Corporation

यह MOU मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (MPSEDC) और सबमर के बीच हुआ है। इसका उद्देश्य सहयोग बढ़ाना, मध्यप्रदेश में निवेश और साझेदारी के अवसरों की खोज करना है। इसमें टिकाऊ डेटा सेंटर टेक्नोलॉजी, इमर्शन कूलिंग सॉल्यूशन, ग्रीन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के जॉइंट डेवलपमेंट पर फोकस किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 17 जुलाई की रात सबमर (Submer) का दौरा किया था। उनकी विजिट के दौरान सरकार और कंपनी मैनेजमेंट के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई थी। इस चर्चा के बाद कंपनी प्रबंधन ने कहा था कि मध्यप्रदेश सरकार के साथ मिलकर सतत AI टेक्नोलॉजी विकास पर काम कर सकते हैं।

बता दें, मध्यप्रदेश और सबमर टेक्नोलॉजीज इस बात पर सहमत हुए हैं कि सबमर मध्यप्रदेश में इमर्शन कूलिंग और टिकाऊ डेटा सेंटर से संबंधित निर्माण, रिसर्च एंड डेवलपमेंट बुनियादी ढांचे की स्थापना में निवेश करेगा। MPSEDC उपयुक्त भूमि, बुनियादी ढांचे और सिस्टम में सहायता प्रदान करेगा। MPSEDC योजनाओं और नीतियों के अनुरूप आवश्यक प्रोत्साहन और नीतिगत सहयोग करेगा। इसके अलावा, दोनों डिजिटल बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कौशल विकास, नवाचार और स्थानीय रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगे।

मध्यप्रदेश AI-रेडी डेटा सेंटर के मामले में देश में अग्रणी होगा

सबमर के सहयोग से मध्यप्रदेश की टेक्नोलॉजी से संबंधित कई चुनौतियां हल हो जाएंगी। इस पहल से प्रदेश टिकाऊ, AI-रेडी डेटा सेंटर के मामले में देश में अग्रणी होगा। डेटा सेंटर डिजाइन और इस्टैब्लिशमेंट में नई जनरेशन के स्टैंडर्ड्स की देखरेख होगी। सबमर टेक्निकल एडवाइजर के रूप में काम करेगा। इससे राज्य में नए डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स के लिए ग्लोबल एक्सपर्टीज उपलब्ध होगी। लिक्विड कूलिंग, एनर्जी ऑप्टिमाइजेशन और AI इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी विशेषज्ञता के साथ सबमर यह सुनिश्चित करेगा कि ये प्रोजेक्ट्स दक्षता, स्थिरता और आर्थिक प्रभाव के उच्च मानकों को पूरा करें। यह साझेदारी ग्लोबल प्लेयर्स को आकर्षित करने और मध्यप्रदेश के लिए दीर्घकालिक आर्थिक मूल्य सृजित करने के लिए की गई है।

About Submar Company

सबमर की स्थापना बार्सिलोना में 2015 में हुई थी। यह कंपनी डेटा सेंटर, AI इंफ्रास्ट्रक्चर और एज कंप्यूटिंग के लिए सिंगल-फेज कूलिंग सिस्टम्स में विशेषज्ञता रखती है। यह कंपनी स्मार्टपॉड, स्मार्टपॉडएक्स, EXO और माइक्रोपॉड बनाती है। यह पारंपरिक तरीकों की तुलना में कूलिंग एनर्जी की खपत 45% तक कम करती है और 90% तक पानी की बचत करती है। कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर डेटा सेंटर्स, AI प्रयोगशालाओं, वित्तीय संस्थानों और सरकारी कंप्यूटिंग क्लस्टरों में सिस्टम स्थापित किए हैं। मई 2022 में सबमर ने भारत में इंग्राम माइक्रो इंडिया के साथ साझेदारी की। दोनों ने क्लाउड प्रोवाइडर्स, IT पार्कों, सरकारी प्रतिष्ठानों और निजी उद्यमों में स्मार्ट, टिकाऊ डेटा सेंटर स्थापित किए।

गौर करने वाली और सबसे खास बात यह रही कि MOU के समय सबमर के फाउंडर पोल वाल्स सोलर मध्यप्रदेश हैंडलूम की टाई पहने नजर आए। यह सिर्फ टाई नहीं, बल्कि संस्कृति, सम्मान और साझेदारी के रिश्ते को दर्शाने वाला प्रतीक है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!