Business ideas - सिर्फ 3 साल में एक करोड़ का कारोबार, इन्वेस्टमेंट 5 लाख

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

यदि आप मार्केट में आने वाली डिमांड को समझ सकते हैं और उसको पूरा करने के लिए सप्लाई का इंतजाम कर सकते हैं तो आपकी सफलता सबको चौंका देगी। हम आपको बताएंगे कि, पूरे भारत में एक ऐसी डिमांड क्रिएट हो रही है। फिलहाल मार्केट में कोई भी बिजनेस या स्टार्टअप नहीं है। सिर्फ ₹500000 के इन्वेस्टमेंट से आप शुरुआत कर सकते हैं और सिर्फ 3 साल में एक करोड़ का रेवेन्यू टारगेट क्रॉस कर सकते हैं। 

Best business opportunity ideas for beginners 

भारत में सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में 40 साल से अधिक उम्र वाले कर्मचारी और व्यापारियों का एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जिसको अपग्रेड किए जाने की जरूरत है। एकाउंटिंग का काम करने वाले बड़ी मुश्किल से Tally सीख पाए थे। अब पूरे सॉफ्टवेयर बदल गए हैं। BEd पास करके प्राइमरी टीचर बनने वाले शिक्षक DElEd करने से डर रहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट की स्पष्ट आदेश दे चुका है कि यदि DElEd नहीं किया तो नौकरी चली जाएगी। ₹100000 महीने की सैलरी पाने वाले क्लर्क CPCT देने को तैयार नहीं है। सरकारी विभागों में लाखों कर्मचारी बैठे हैं परंतु बदलते वक्त के साथ अयोग्य होते चले जा रहे हैं। दुकानदारों को पता है कि ई-कॉमर्स उनके व्यापार के लिए संकट बन चुका है लेकिन अब टेक्नोलॉजी सीखने का समय नहीं है। हर 3 महीने में उनकी कमाई घटती चली जा रही है। प्राइवेट सेक्टर में आए दिन छंटनी के समाचार मिलते रहते हैं। इन सब की सिर्फ एक प्रॉब्लम है। यह नई तकनीक सीखने से और पढ़ाई करने से डरते हैं। आप उनकी प्रॉब्लम सॉल्व करके अपना बिजनेस बना सकते हैं। 

Edutainment App इस समस्या के समाधान का नाम है। दुनिया के कई देशों में शुरू हो चुके हैं। आप उनके केस स्टडी कर सकते हैं। सन 2007 में सचिन और बिन्नी बंसल ने ऐसे ही एक बिजनेस की केस स्टडी करके अपना बिजनेस शुरू किया था और आज FLIPKART को पूरी दुनिया जानती है। आज बिल्कुल वैसा ही दिन है सचिन और बिन्नी की जगह आप खड़े हैं। यदि आगे बढ़े तो सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं। 2007 में ऑनलाइन बिजनेस करना काफी चैलेंजिंग था, अब तो सबके हाथ में 5G स्मार्टफोन है।

Edutainment App क्या होता है

यह एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन होती है जो वयस्कों को ध्यान में रखकर डेवलप की जाती है। उनके लिए पढ़ाई को आसान बना दिया जाता है। टारगेट सब्सक्राइबर्स के माइंडसेट को ध्यान में रखते हुए फीचर्स फाइनल किए जाते हैं। ताकि उनको पढ़ाई करने में कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसमें गेम्स, वीडियो, क्विज़, स्टोरीज़, पज़ल्स और एनिमेशन जैसे इंटरैक्टिव फीचर्स होते हैं जो पढ़ाई को मजेदार बना देते हैं। इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इंग्लिश स्पीकिंग, हिंदी ग्रामर, Excel, Coding, Graphic Design, E-commerce dashboard management, Accounting softwares, GST filing सहित हर वह कोर्स पढ़ाया जा सकता है जिनकी डिमांड आपके इलाके में है। Corporate कंपनियाँ अपने स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए ऐसी ऐप्स इस्तेमाल करती हैं। 

शुरुआत करने के लिए क्या चाहिए 

  1. One time investment - ₹50,000 से ₹2 लाख तक (MVP ऐप के लिए)
  2. Team - App Developer, Content Creator, Graphic Designer
  3. Platform - Android, iOS या Web App
  4. Tools - Flutter/React Native, Firebase, AI Tools 
  5. Monthly expenses - office, studio, online-offline marketing

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आसानी से Edutainment App Development का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास fresh ideas, digital knowledge और सीखने की ललक होती है। आप शुरुआत में low-cost tools जैसे कि Canva, ChatGPT, Flutter, और YouTube tutorials की मदद से content बना सकते हैं और एक basic version (MVP) app launch कर सकते हैं। Coding न आने पर भी वे no-code platforms का उपयोग करके learning-based games या quiz apps बना सकते हैं। Time management करके आप weekends में content develop करें और freelancing platforms से part-time developers जोड़ सकते हैं। धीरे-धीरे यह एक strong passive income source बन सकता है, जो आपको financial freedom और creative satisfaction दोनों दे सकता है।

Business ideas for women in india 

भारतीय महिलाएं और हाउसवाइफ आसानी से Edutainment App Development का बिजनेस कर सकती हैं, खासकर अगर आपके पास content creation, teaching या storytelling का अनुभव है। आप घर बैठे अपने खाली समय में educational वीडियो बना सकती हैं, बच्चों या बड़ों के लिए interesting quizzes और games डिज़ाइन कर सकती हैं और voice-over या script writing जैसे creative काम कर सकती हैं। Technical पार्ट के लिए आप freelancers या ready-made app builders (जैसे Glide, Appgyver, या no-code tools) की मदद ले सकती हैं। Social media के ज़रिए अपना कंटेंट प्रमोट कर सकती हैं और एक community build करके धीरे-धीरे subscription model से कमाई शुरू कर सकती हैं। यह बिजनेस आपको आर्थिक आत्मनिर्भरता और मानसिक संतुष्टि दोनों देगा।

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में बिना टेक्निकल नॉलेज और कोर्स डिजाइन किए भी इन्वेस्टमेंट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप इस क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं या कंटेंट क्रिएटर्स की छोटी टीम को फंड कर सकते हैं और एक silent partner या बिजनेस में mentor की भूमिका निभा सकते हैं। उनका अनुभव project planning, अनुशासन और documentation में मदद कर सकता है। वे Edutainment App के लिए जरूरी खर्च जैसे कि app development, marketing या subscription tools में निवेश कर सकते हैं और revenue sharing model पर मंथली passive income कमा सकते हैं। यह एक सुरक्षित और growth-oriented निवेश विकल्प है जो digital इंडिया की दिशा में भी योगदान देता है।

Profitable business ideas in india 

यह गजब का प्रॉफिटेबल बिजनेस है। इसमें अधिकतम रेवेन्यू और प्रॉफिट की कल्पना भी नहीं की जा सकती है लेकिन यदि आप सबसे छोटे स्केल पर करते हैं तब भी ₹1 लाख से ₹6 लाख तक महीने का नेट प्रॉफिट तो मिल ही जाएगा। यदि आप 1 साल तक अपने प्रॉफिट को वापस बिजनेस में लगाते रहे तो आप एक बड़ी कंपनी के मालिक हो सकते हैं। सिर्फ तीन साल में की कंपनी का रेवेन्यू एक करोड़ के आंकड़े को क्रॉस कर सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 

रेस्पॉन्सिव लिंक टेबल
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!