Business Ideas - हर महीने 1 लाख और फेस्टिवल सीजन में 2 लाख की कमाई, सिर्फ 50000 में

किसी भी नए बिजनेस की सफलता के लिए सबसे बेसिक प्रिंसिपल है, यदि आपका बिजनेस पब्लिक की प्रॉब्लम सॉल्व कर रहा है, तो उसकी सफलता की संभावना 100% है। यदि कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है तो आपका बिजनेस की सफलता की गारंटी ली जा सकती है। महीने का ₹100000 कमाया जा सकता है और फेस्टिवल सीजन में आपकी कमाई ₹200000 तक हो सकती है। स्टार्टिंग में इन्वेस्टमेंट सिर्फ ₹50000 का है। बाद में कमाई करके इसी में वापस लगाना है।

पब्लिक की प्रॉब्लम

हर फंक्शन में लोग कुछ नया पहनना चाहते हैं। कभी स्कूल में fancy dress, कभी सोसाइटी में गरबा नाइट, कभी रामलीला में रोल प्ले, और ऊपर से Instagram पे फोटो भी डालनी होती है स्टाइल वाली। लेकिन हर बार नई ड्रेस खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती। एक तो महंगी, ऊपर से एक बार पहन के आलमारी में टंग जाती है। जगह खाओ, पैसा खाओ, और दोबारा काम ना आओ।

Best business opportunity ideas for beginners

अब सोचिए, अगर ऐसी ड्रेस रेंट पे मिल जाए, सस्ती, फिटिंग में और क्लीन वगैरह, तो कौन नहीं लेगा? यही से निकलती है जबरदस्त बिज़नेस अपॉर्चुनिटी Festival Costume On-Rent Service. इसके कारण लोगों को ड्रेस भी मिल गई, किराया भी कम, और स्टाइल भी झकास! इसलिए ये एक तगड़ी बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है, खासकर आज के टाइम में जहां हर चीज़ इंस्टा-रेडी होनी चाहिए।

बिज़नेस कैसे करें? 

बाजार में किसी भी लोकेशन पर दुकान खोल सकते हो या फिर शुरुआत में आप अपने घर से ही काम शुरू कर सकते हो। बस 30–50 ड्रेस रख लो – बच्चों के लिए, बड़ों के लिए, मेलाओं, त्योहारों, स्कूल फंक्शन और इवेंट्स के हिसाब से। एक छोटा सा रजिस्टर या Google Form बना लो, जिसमें लोग बुकिंग डाल सकें। कस्टमर से ड्रेस का साइज पूछो, रेंट तय करो, सिक्योरिटी लो और ड्रेस दे दो। वापसी पर चेक करो, फिर dry clean करवा के अगली बुकिंग के लिए रेडी।

सस्ती ड्रेस कहां से मिलेगी?

सदर बाज़ार (दिल्ली), चांदनी चौक, करोल बाग, गांधी नगर मार्केट जैसी जगहों पे रेडीमेड कॉस्ट्यूम सस्ते में मिल जाते हैं। अगर थोड़ा हट के कुछ डिजाइन करवाना हो तो लोकल टेलर से सिलवा सकते हो। चाहो तो सूरत या जयपुर से ऑनलाइन मंगवा सकते हो। बहुत सारे थोकवाले WhatsApp पे कैटलॉग भेज देते हैं।

टारगेट कस्टमर कौन हैं?

  1. स्कूलों के बच्चे और उनके पैरेंट्स
  2. गरबा नाइट, दशहरा कमेटी, रामलीला ग्रुप्स
  3. सोसाइटी वाले cultural इवेंट्स
  4. थिएटर ग्रुप्स
  5. डांस क्लास वाले स्टूडेंट्स
  6. इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाले content creator

best new unique business ideas in hindi for students

भाई ये तो कॉलेज वालों के लिए jackpot आइडिया है। कॉलेज में इतने इवेंट्स होते हैं, खुद के सर्कल से शुरुआत करो। दो-तीन यारों को साथ लेकर टीम बना लो। एक बुकिंग देखे, एक delivery/return, एक social media चलाए। Zero से hero बन सकते हो!

Business ideas for women in india

महिलाएं और हाउसवाइफ इस बिजनेस को 100% कर सकती हैं! घर बैठे-बैठे बुकिंग लेनी है, ड्रेस रेडी रखनी है, और पास की दुकान से dry clean करवा लेनी है। थोड़ी सी सजावट और customer dealing का शौक है तो ये बिज़नेस तो आपके लिए बना ही है। WhatsApp स्टेटस और फेसबुक से बढ़िया कस्टमर आते हैं।

Business ideas for retired employees in india

सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी! अगर आपके पास थोड़ी पूंजी है और आप किसी नौजवान या परिवार के किसी मेंबर को बिजनेस करवाना चाहते हैं, तो इस काम में इन्वेस्ट करके महीने का अच्छा किराया कमा सकते हैं। चाहें तो दुकान खोल दें, चाहें तो घर से ही काम चलाएं।

Business ideas under 50,000

अगर आप छोटे लेवल पे घर से शुरू कर रहे हैं, तो ₹30,000–₹50,000 में 40–50 अच्छी ड्रेस बन जाएंगी। अगर दुकान खोलनी है तो थोड़ा सेटअप और फ्रंट डेकोरेशन मिलाकर ₹1–1.5 लाख तक लग सकता है। Dry cleaning, पैकिंग और मार्केटिंग में भी थोड़ा खर्च आएगा पर manageable है।

Profitable business ideas in india

अब ध्यान से पढ़िए, एक ड्रेस का रेंट ₹300–₹500 होता है, और एक ड्रेस महीने में 3–4 बार रेंट पे चली गई तो उसकी पूरी लागत पहले महीने में ही वसूल हो जाती है। सीजन के टाइम (अगस्त से जनवरी) में तो कमाई दोगुनी हो जाती है। महीने के ₹20,000–₹40,000 आराम से बन सकते हैं, और अगर स्केल बड़ा किया तो ₹1 लाख तक भी कमाई मुमकिन है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!