BHOPAL-UJJAIN महाकाल श्रावण मास स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन का टाइम टेबल

BHOPAL-UJJAIN Mahakal Sawan Special Passenger Train Time Table

सावन के महीने में भोपाल से उज्जैन, बाबा महाकाल के दर्शन और अभिषेक के लिए तीर्थ यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए, तीर्थ यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन से भोपाल के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09313/09314 उज्‍जैन-भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

BHOPAL-UJJAIN Special Passenger Train Time Table 

गाड़ी संख्‍या 09314 भोपाल उज्‍जैन पैसेंजर 11 जुलाई, 2025 से 01 सितम्‍बर, 2025 तक भोपाल से प्रतिदिन 02.15 बजे चलकर संतहिरदाराम नगर (02.38/02.40), सीहोर (03.10/03.12), कालापीपल (03.40/03.42), शुजालपुर (04.20/04.22), अकोदिया (05.40/04.42), कालीसिंध (05.10/05.12), बेरछा (05.25/05.27), मक्‍सी (05.55/06.00) एवं तराना रोड(06.20/06.22) होते हुए 07.20 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी। 

UJJAIN-BHOPAL Special Passenger Train Time Table 

गाड़ी संख्‍या 09313 उज्‍जैन भोपाल स्‍पेशल 10 जुलाई, 2025 से 31 अगस्‍त, 2025 तक उज्‍जैन से प्रतिदिन 21.00 बजे चलकर तराना रोड(21.30/21.32), मक्‍सी (21.45/21.47), बेरछा(22.02/22.04), कालीसिंध (22.15/22.20), अकोदिया (22.35/22.36), शुजालपुर (22.48/22.50), कालापीपल (23.05/23.06), सीहोर (23.36/23.38) एवं संतहिरदाराम नगर (00.40/00.42) होते हुए 01.05 बजे भोपाल पहुँचेगी। 

यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है तथा मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेन के अनुसार सामान्‍य श्रेणी का किराया लगेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!