BHOPAL SAMACHAR - वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023 मामला विधानसभा में उठाऊंगा, नेता प्रतिपक्ष ने कहा

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि, आज वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023 की चयन परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से मुलाकात की, जो 16 विषयों में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों के लिए पूर्णतः योग्य हैं। अभ्यर्थियों ने पदों की संख्या में सम्मानजनक वृद्धि, शीघ्र द्वितीय काउंसलिंग तथा नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता की माँग रखी। इस दौरान मेरे साथ विधायक सचिन यादव भी उपस्थित रहे।

इन शिक्षकों की आशाएं और संघर्ष पूरी तरह जायज़ हैं

उमंग सिंघार ने कहा कि, इन शिक्षकों की आशाएं और संघर्ष पूरी तरह जायज़ हैं। मैं इन सभी योग्य अभ्यर्थियों की माँगों को विधानसभा में पूरी मजबूती, संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ सरकार के समक्ष रखूँगा। शिक्षा का भविष्य इन शिक्षकों के हाथों में है इन्हें न्याय मिलना चाहिए। उम्मीदवारों की मांग है कि, उच्च माध्यमिक शिक्षक (वर्ग 1) भर्ती 2023 में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग फ्रेशपदों में पदवृद्धि करके शीघ्र द्वितीय कॉउंसलिंग करवाये।


मध्य प्रदेश मौसम की चेतावनी

अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और इलाकों में निम्न से मध्यम स्तर का फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का खतरा संभव है। पश्चिमी मप्र-अशोकनगर, गुना, मंदसौर, नीमच, रायसेन, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा जिले।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!