मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ा मामला सामने आया है। जो लड़कियाँ वजन घटाने के लिए फिटनेस सेंटर जाती थीं, उन्हें वेट लॉस ट्रीटमेंट के नाम पर खतरनाक और जानलेवा ड्रग्स दिए जा रहे थे। इस बात की संभावना है कि, यह अपराध अभी भी किया जा रहा होगा। पुलिस ने इस रैकेट के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने अपने बयान में बताया कि भोपाल शहर के ज्यादातर फिटनेस सेंटर उनके नेटवर्क में शामिल हैं।
यह नेटवर्क पूरे भोपाल में फैला हुआ है
जाँच के प्रारंभिक चरण के बाद पुलिस ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है। फिटनेस जिम में वजन घटाने के लिए आने वाली लड़कियों को जो ट्रीटमेंट दिया जाता है, उसमें जानलेवा एमडी ड्रग्स होते हैं। कई फिटनेस सेंटर संचालकों को इसकी जानकारी थी, जबकि ज्यादातर को पता ही नहीं था कि लड़कियों को नशे की लत लगाई जा रही है। इस प्रकार की लड़कियों से रैकेट के सदस्य खुद संपर्क करते थे। ड्रग्स की तलब में लड़कियाँ किसी भी कीमत पर ड्रग्स खरीदने को तैयार हो जाती थीं। पुलिस ने बताया कि यह नेटवर्क पूरे भोपाल में फैला हुआ है। अभी तक सिर्फ दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। यह पता लगाना बाकी है कि इस रैकेट का सरगना कौन है, नेटवर्क कहाँ से संचालित हो रहा है और इसमें कितने लोग शामिल हैं।
भोपाल में डिप्रेशन की दवाई, ड्रग्स?
पुलिस ने बताया कि इतना ही नहीं, डिप्रेशन का शिकार लड़कियों को भी दवा के नाम पर यही खतरनाक और जानलेवा ड्रग्स दिए जा रहे थे। इस बात की पूरी संभावना है कि कुछ डॉक्टर भी इस रैकेट में शामिल हो सकते हैं। पुलिस जाँच कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि पुलिस कमिश्नर इस मामले की जाँच के लिए SIT का गठन करेंगे, क्योंकि इसका दायरा मध्य प्रदेश की सीमाओं से बाहर भी हो सकता है।