सहकारी प्रबंध संस्थान, भोपाल के द्वारा सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के स्थापना दिवस एवं अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष- 2025 के अवसर पर नवीन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, ओल्ड केम्पियन, भोपाल के सहयोग से युवाओं विशेषकर छात्राओं में सहकारितायें बेहतर दुनिया के सृजन की थीम पर सहकारी वॉकथॉन, 2025 दिनांक 04 जुलाई, 2025 को सहकारिता रैली का भव्य आयोजन किया गया।
रैली नवीन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, ओल्ड केम्पियन, भोपाल से किया गया। रैली नवीन शासकीय विद्यालय से प्रारम्भ होकर 10 नं. मार्केट होते हुये बिटटन मार्केट, नाबार्ड चौराहा होते हुये शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, ओल्ड केम्पियन, भोपाल में समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य आम जनमानस, व्यापारी वर्ग एवं युवाओं में संवारन सहकारिता की विषयवस्तु से अवगत कराते हुए सहकारिता क्षेत्र में अपने भविष्य को संवारने के अवसर की जानकारी देना तथा सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की नवोन्मेषी पहलों से अवगत कराना था।
मुख्यमंत्री ने मूंग उत्पादन का 40 प्रतिशत खरीदी का लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों के हित में मूंग के कुल उत्पादन का 40 प्रतिशत समर्थन मूल्य पर क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विपणन वर्ष 2025-26 में ग्रीष्मकालीन मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8,682 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। प्रदेश में इस वर्ष मोबाइल ऐप के माध्यम से की गई गिरदावरी में ग्रीष्मकालीन मूंग के क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |