MP COLLEGE ADMISSION - मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्सों के लिए काउंसलिंग की तारीख बदली

मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा विभाग ने मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्स (बीबीए, बीसीए, बीबीएएमएस, बीबीएआईबी इत्यादि) में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की तारीख बदल दी है। डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि कुछ कॉलेजों ने अब तक अपनी फीस घोषित नहीं की है और फिर ऑनलाइन पोर्टल में भी गड़बड़ी चल रही है। 

MP BBA BCA Admissions Counselling Important Dates 

पहले यह प्रक्रिया 16 जून से शुरू होनी थी, लेकिन संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब पहले चरण का रजिस्ट्रेशन 22 जून से शुरू होकर 1 जुलाई की रात 11:45 बजे तक चलेगा। इस दौरान आवेदक अपने फॉर्म में सुधार भी कर सकेंगे।
  • चॉइस फिलिंग: 25 जून से 5 जुलाई तक
  • चॉइस लॉक करने की सुविधा: अंतिम दो दिनों में उपलब्ध
  • सीएलएम सूची जारी: 6 जुलाई
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन: कॉलेज अलॉटमेंट के बाद
  • दूसरे चरण की काउंसलिंग पहले चरण की बात घोषित की जाएगी।

तकनीकी शिक्षा विभाग से विद्यार्थियों को फायदा होगा?

तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी के मुताबिक AICTE ने बीबीए और बीसीए को भी अपने दायरे में शामिल कर लिया है। अब इन कोर्सेस में प्रवेश भी AICTE की निगरानी में होगा। इसलिए इन्हें तकनीकी शिक्षा विभाग की काउंसलिंग प्रणाली में लाना जरूरी हो गया है। इससे पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी, जिससे छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा।

काउंसलिंग में देरी के मुख्य कारण

पूरी प्रक्रिया इस बार ऑनलाइन की जाएगी। सामान्य कैटेगरी और टीएफडब्ल्यू (ट्यूशन फीस वेवर) स्कीम की सीटों के लिए एक साथ काउंसलिंग की जाएगी। विभाग ने एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रवेश नियम, समय-सारणी और सभी दिशा-निर्देश उपलब्ध करवा दिए हैं।

डिपार्टमेंट बदल गया तो क्या फीस भी मिल जाएगी?

AICTE, MAPC और रेगुलेटरी कमेटी (ARC) की हालिया बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए फीस में कोई वृद्धि नहीं होगी। बीते 17 सालों की पुरानी फीस संरचना को ही सत्र 2025-26 के लिए मान्य किया गया है। यही वजह रही कि कुछ कॉलेजों की फीस तय नहीं हो पाई और पोर्टल में अपडेट भी समय पर नहीं हो सका।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!