नागपुर महाराष्ट्र की 28 साल पुरानी आईटी कंपनी ने शेयर बाजार में सार्वजनिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। कंपनी प्रॉफिट में चल रही है। 2023-24 में तो कंपनी के प्रॉफिट में 2000 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसलिए कंपनी उत्साहित है और अपने जैसी एक बार फैसिलिटी शुरू करना चाहती है। इसके लिए उसे इन्वेस्टमेंट चाहिए। सिर्फ डेढ़ लाख रुपए में आप कंपनी के नए कारोबार में नहीं बल्कि पूरे कारोबार (नए और पुराने) में साझेदार बन सकते हैं।
About Virtual Galaxy Infotech Limited
इस कंपनी की स्थापना सन 1997 में हुई थी। Avinash Narayanrao Shende and Sachin Purushottam Pande इस कंपनी के प्रमोटर्स है। रजिस्टर्ड ऑफिस नागपुर महाराष्ट्र में है। यह कंपनी एक IT services and consulting firm है। सरकारी प्रोजेक्ट, बैंकिंग एंड फाइनेंस सेक्टर में अपनी सेवाएं देती है। टोटल 5000 से अधिक बैंक शाखाओं में इस कंपनी द्वारा टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस दिए जा चुके हैं। कंपनी दावा करती है कि उसका कारोबार भारत के 15 राज्यों में फैला हुआ है।
Virtual Galaxy Infotech Limited Financial
कंपनी के रेवेन्यू में पिछले साल 6.39% और इसके पहले 37.56% वृद्धि हुई है। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में पिछले साल 2,197.22% जबकि इसके 1 साल पहले 80.00% वृद्धि हुई थी। कंपनी की नेट वर्थ में भी 100% से अधिक वृद्धि हुई है जबकि बाजार से उधारी में कमी आई है। पहले 38.85 करोड़ की उधारी थी। 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 तक कंपनी में इतने बड़े बदलाव हुए परंतु बैंक लोन का बाजार की उधारी में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
Virtual Galaxy Infotech IPO - Opening, Closing, Allotment, Date
- IPO Open Date - Fri, May 9, 2025
- IPO Close Date - Wed, May 14, 2025
- Tentative Allotment - Thu, May 15, 2025
- Initiation of Refunds - Fri, May 16, 2025
- Credit of Shares to Demat - Fri, May 16, 2025
- Tentative Listing Date - Mon, May 19, 2025
- Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on May 14, 2025
Virtual Galaxy Infotech IPO - Investment, GMP
- Face Value - ₹10 per share
- Issue Price Band - ₹135 to ₹142 per share
- Lot Size - 1,000 Shares
- Investment - ₹1,42,000
- GMP - मूल्यांकन नहीं।
Virtual Galaxy IPO Apply or Not
कंपनी 28 साल पुरानी है। इसलिए किसी नए स्टार्टअप जैसा खतरा नहीं है। जो शुरुआत के दो-तीन साल रॉकेट की तरह ऊपर जाए और फिर क्रैश हो जाए। 28 साल से काम धंधा चल रहा है। कंपनी दावा करती है कि 11 राज्यों में काम फैला हुआ है। ₹10 का शेयर 142 रुपए में दे रही है। ज्यादा महंगा नहीं है। लगभग 12% शेयर्स प्रमोटर्स के अलावा किसी और के पास है लेकिन कोई भी इन्वेस्टर कंपनी छोड़कर बाहर जाना नहीं चाहता। सारी बातें बहुत अच्छी है लेकिन 1 साल में 2000 प्रतिशत प्रॉफिट ग्रोथ समझ में नहीं आती है। थोड़ा डाउट इसलिए भी होता है क्योंकि यह आईपीओ साल 2025 के MAY महीने में ओपन हुआ है। 31 मार्च 2025 तक का हिसाब किताब मिलना चाहिए था परंतु कंपनी ने 2024 तक का ही हिसाब किताब दिया है। डाउट तो करना पड़ता है। 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक कंपनी में ऐसा क्या हो गया है जो कंपनी इन्वेस्टर्स से छुपाना चाहती है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |