सीहोर में अवैध कॉलोनियों पर रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई की। नायब तहसीलदार चंचल जैन के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने दो कॉलोनियों में चल रहे निर्माण कार्य को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। टीम ने कॉलोनाइजर के टीनशेड ऑफिस, मुरम सड़कों और कॉलोनी के गेट तक को तोड़ दिया।
बुलडोजर ने कॉलोनी का ऑफिस और गेट तोड़ा
कार्रवाई की शुरुआत मुरली रोड स्थित सायलो के पास बन रही अंजनी धाम कॉलोनी से हुई। छह एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही इस कॉलोनी में कॉलोनाइजर का कार्यालय और बनाई गई सड़कें जेसीबी की मदद से उखाड़ दी गईं। इसके बाद टीम इंदौर नाके से श्मशान मार्ग पर बनी माधव विहार कॉलोनी पहुंची। यह कॉलोनी करीब 10 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही थी। यहां प्रशासन ने प्रवेश द्वार और निर्माणाधीन ऑफिस को ध्वस्त किया।
कलेक्टर प्रशांत बालागुरू ने पहले ही निर्देश जारी कर रखा है कि अवैध कॉलोनियों में किसी भी तरह की रजिस्ट्री नहीं की जाएगी। हालांकि बीते कुछ महीनों में यह कार्रवाई धीमी पड़ी थी, जिससे कॉलोनाइजरों ने फायदा उठाकर प्लॉटिंग का काम शुरू कर दिया था। अब प्रशासन ने फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |