स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए Guest Teacher Portal (GFMS) पर नए पंजीकरण और पूर्व पंजीकृत आवेदकों के लिए शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यताओं की प्रविष्टि और संशोधन के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने समय-सारणी जारी की है।
GFMS Portal 2025: Upload Documents and E-KYC Update by May 23
Guest Teacher Education Portal 3.0 के अंतर्गत GFMS पर आवेदक निर्धारित समयावधि में कार्यवाही करेंगे। Guest Teacher आवेदक अपनी शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता और Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test से संबंधित दस्तावेज 23 मई तक अपलोड कर सकेंगे। साथ ही, 23 मई तक आवेदक अपनी जानकारी में त्रुटि होने पर E-KYC अनलॉक कर अपडेट कर सकेंगे।
Guest Teacher Registration 2025: Document Verification and Mobile Number Update
आवेदकों की पंजीकरण जानकारी का सत्यापन Sankul Pracharya द्वारा 24 मई को किया जाएगा। पूर्व पंजीकृत आवेदनों में दर्ज Mobile Number बंद होने की स्थिति में Mobile Number परिवर्तन का कार्य BEO और DEO के माध्यम से 23 मई को किया जाएगा।
Madhya Pradesh Guest Teacher 2025: Divyang Category and Document Verification
Guest Teacher के लिए सामान्य निर्देश जारी किए गए हैं। जिन आवेदकों ने Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test 2018 या उसके बाद उत्तीर्ण की है और Divyang Category का चयन किया है, उनके लिए जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी स्थायी प्रमाण-पत्र, जिसमें Divyangta का प्रतिशत 40% या अधिक हो, अनिवार्य है। आवेदक Madhya Pradesh के किसी भी जिले के Sankul में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करा सकेंगे। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नए पंजीकरण और पूर्व पंजीकृत आवेदकों के लिए दस्तावेज अपलोड एवं संशोधन का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।
Guest Teacher GFMS Portal 2025: Sankul Pracharya Document Verification
District Education Officers को निर्देश दिए गए हैं कि उनके जिले के सभी Sankul Pracharya आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन नियत समय पर करें। Sankul Pracharya के समक्ष प्रस्तुत होने वाले सभी आवेदकों के मूल दस्तावेजों का परीक्षण Education Portal 3.0 के अंतर्गत Guest Teacher GFMS Portal पर तत्काल सत्यापन के लिए किया जाएगा।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |