MP NEWS - सागर में 55 आउटसोर्स कर्मचारी को सेवा समाप्ति का नोटिस, डीन और कंपनी की मिली भगत

Bhopal Samachar
हाई कोर्ट ऑफ़ मध्य प्रदेश जबलपुर में आउटसोर्स कर्मचारी पर किए जाने वाले अन्याय के खिलाफ जनहित याचिका लगी हुई है और इधर सागर में 55 आउटसोर्स कर्मचारी को सेवा समाप्ति का नोटिस दे दिया गया। उनसे कहा गया की 1 महीने के भीतर अपने लिए कोई नई नौकरी ढूंढ ले। पूछताछ में पता चला कि किसी कर्मचारी की कोई गलती नहीं है। यह सब कुछ सागर मेडिकल कॉलेज के डीन और आउटसोर्स एजेंसी की मिली भगत है। 

BMC SAGAR - बिना किसी गलती के 55 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में हाईट्स और एजाइल कंपनी के द्वारा नियुक्त किए गए 55 कर्मचारियों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस मिलने के बाद कर्मचारी कंपनी कार्यालय पहुंचे। जहां कंपनी के प्रबंधक से बात की और नोटिस का कारण पूछा, उन्हें प्रबंधक ने बताया कि डीन के कहने पर सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि यह एक घोटाला है। पुराने कर्मचारियों को निकाल कर नए कर्मचारियों की भर्ती करने पर कंपनी के और संबंधित विभाग के अधिकारियों को रिश्वत मिलती है। दूसरी बात नए कर्मचारियों को नियमों की जानकारी नहीं होती। वह अधिकारी के आदेश को ही नियम मान लेते हैं। जबकि पुराने कर्मचारियों को नियमों की जानकारी हो जाती है और वह अधिकारी के मौखिक आदेश पर गलत काम करने को तैयार नहीं होते। सूत्रों ने यह भी बताया कि समय-समय पर आउटसोर्स कर्मचारी की सेवाएं समाप्त करते रहना, बिल्कुल वैसे ही गतिविधि है जैसे आतंकवादी या इलाके के अपराधी कई बार दहशत बनाए रखने के लिए अपराध करते रहते हैं।

BMC SAGAR डीन ऑफिस के बाहर भारतीय मजदूर संघ का प्रदर्शन

शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ के साथ कर्मचारी डीन ऑफिस नारेबाजी करते हुए अपनी मांग को लेकर पहुंचे। यह सुनकर डीन डॉ. पीएस ठाकुर कैबिन से बाहर आए। उन्होंने कर्मचारियों को समझाइश देकर शोर नहीं करने का बोला। इसी दौरान डीन और संघ के पदाधिकारियों के बीच बहस हुई। हालांकि बाद में डीन ने संघ की मांगों को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि किसी की सेवा समाप्त नहीं की जाएगी। जिसके बाद विरोध प्रदर्शन खत्म किया गया।

पोल खुल जाने के दर से डीन ने यू टर्न ले लिया

मजदूर संघ के साथ कर्मचारी डीन कार्यालय पहुंचे और विरोध जताया। डीन को ज्ञापन सौंपकर सभी कर्मचारियों की सेवा समाप्ति नहीं किए जाने की मांग की। डीन डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि शासन के आदेश पर प्रक्रिया की जा रही है। किसी भी कर्मचारी की सेवा समाप्त नहीं की जाएगी। कंपनियों से बात हो गई है, उक्त कर्मचारियों को अनस्किल्ड पदों पर रखा जाएगा। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!