MP ESB G-1 SG-3 अचानक स्थगित कर दिए गए पेपर की तारीख घोषित - Bhopal Samachar

Madhya Pradesh employees selection board Bhopal द्वारा समूह-1 उपसमूह 3 संयुक्त भर्ती परीक्षा की पहली शिफ्ट का पेपर अचानक निरस्त कर दिया गया था। बाद में तकनीकी कारण का बहाना बनाया गया। टेक्नोलॉजी में क्या गड़बड़ हुई है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई, लेकिन भोपाल समाचार द्वारा इस मामले को पॉइंट की जाने के कारण तारीख घोषित कर दी गई है। सूचना पत्र इसी समाचार में संलग्न है।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल: समूह-1 उप समूह-3 संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 की स्थगित प्रथम पाली की पुनः परीक्षा

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल ने समूह-1 उप समूह-3 संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 की स्थगित प्रथम पाली की पुनः परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा अब 23 मई 2025 को प्रदेश के 11 शहरों में 42 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। मण्डल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 15 मई 2025 को आयोजित इस परीक्षा की प्रथम पाली में तकनीकी समस्याओं के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। इस पाली में 10,704 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 

पेपर निरस्त क्यों हो गया था 

दिनांक 15 MAY को उम्मीदवारों ने बताया कि वह सुबह 8:00 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। 9:00 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाना था लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। 11:30 बजे तक इंतजार करते रहे और उसके बाद कहा गया कि तकनीकी खराबी के कारण यह पेपर स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। तकनीकी खराबी की बात तब मानी जाती जब उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दे दिया गया होता और उन्होंने कोई शिकायत की होती। मंडल वाले दलील दे सकते हैं कि जब परीक्षा ही नहीं हुई तो घोटाला के साथ परंतु रिकार्ड बताता है कि व्यापम वालों ने ऐसे-ऐसे घोटाले किए हैं जिनकी कभी कल्पना तक नहीं की जा सकती। क्योंकि इस मामले में कर्मचारी चयन मंडल भोपाल वालों ने तकनीकी खराबी का बहाना लिया है इसलिए उनकी मंशा पर डाउट किया जाना तो बनता है और इस डाउट को दूर करने के लिए SIT वालों से जांच करवानी चाहिए जिन्होंने व्यापम घोटाला का खुलासा किया था।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!