मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के मझौली में मां रेवा वेयरहाउस में एक बड़ा खाद्य घोटाला सामने आया है। इस बार गेहूं में मिट्टी मिलाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कुंजन सिंह राजपूत की अगुवाई में मझौली थाने में वेयरहाउस संचालक नीतेश पटेल और अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
तहसीलदार ने 23 अप्रैल को छापामार कार्रवाई घर के पकड़ा था
पिछले महीने 23 अप्रैल 2025 को इस घोटाले की जांच तब शुरू हुई थी, जब मझौली तहसीलदार वीर बहादुर सिंह को सूचना मिली थी कि मां रेवा वेयरहाउस परिसर में गेहूं में मिट्टी मिलाई जा रही है। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने करीब 250 क्विंटल मिलावटी गेहूं बरामद किया था। साथ ही, एक मिट्टी से भरा ट्रक, नागरिक आपूर्ति निगम के बारदाने, 100 भरे हुए और 100 खाली बारदाने भी जब्त किए गए थे। जांच में यह भी सामने आया कि जमीन पर पड़ी मिट्टी को बारदानों में भरकर उसका वजन किया जा रहा था।मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मिलावटी गेहूं और ट्रक को तुरंत जब्त कर लिया गया था।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सिद्धार्थ राय ने उस समय जानकारी दी थी कि सरकारी बारदानों की उत्पत्ति की भी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि मां रेवा वेयरहाउस पहले से ही धान खरीदी घोटाले में ब्लैकलिस्टेड है और इसका संचालक नीतेश पटेल इस मामले में पहले से आरोपी है।
आज, 22 मई 2025 को जिला कलेक्टर ने कन्फर्म किया कि इस घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कुंजन सिंह राजपूत ने मझौली थाने में FIR दर्ज कराई है। कलेक्टर ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |