भारत और पाकिस्तान के बीच में युद्ध शुरू नहीं हुआ था लेकिन आज युद्ध विराम हो गया। इस सप्ताह शुरू से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ वह आतंकवादी हमले के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान का जवाब था। अमेरिका के राष्ट्रपति ने युद्ध विराम का ऐलान किया, पाकिस्तान में इसकी पुष्टि की, भारत सरकार ने कहा कि, युद्ध विराम तो हुआ है लेकिन पाकिस्तान की निवेदन पर, अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप की इसमें कोई भूमिका नहीं है। पूरे देश में इस अप्रत्याशित समाचार को लेकर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही है। चलिए अपन जानते हैं कि भारत के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस बारे में क्या कहा है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "भारत सरकार के प्रवक्ता की तरफ से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ, मैं इसका स्वागत करता हूं. अगर 2-3 दिन पहले ये हुआ होता तो हमने जो कीमती जानें गवाई वो नहीं होता"।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
भोपाल: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस तरह भारत की सेना ने अपने शौर्य, पराक्रम का परिचय दिया... प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार जो निर्णय लेगी, सब सही लेगी। ये भारतीय पक्ष की जीत भी है... जिस प्रकार सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक हुई थी, इस बार भारत ने तकनीकी रूप से जो कार्रवाई की है, मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देना चाहूंगा।"
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
उज्जैन, मध्य प्रदेश : युद्धविराम झालं ही चांगली गोष्ट आहे, पंतप्रधान मोदींच्या नेतृत्वात भारत मजबुतीनं उभा, भारतानं आपली ताकद दाखवली- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (युद्धविराम होना एक अच्छी बात है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूती से खड़ा है, भारत ने अपनी ताकत दिखाई।)
उपरोक्त तीनों के अलावा समाचार के 3 घंटे बाद तक किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के फैसले पर अपनी किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आज उज्जैन में एक साथ थे इसलिए दोनों ने एक साथ मीडिया से बातचीत की थी।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में National पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |