मध्य प्रदेश की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलगुरु के खिलाफ SIT गठित हो चुकी है और इधर भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु 7 मई से लापता है। 22 तारीख को हुई लेकिन अब तक यूनिवर्सिटी नहीं आए। उनके कारण यूनिवर्सिटी का सारा कामकाज ठप पड़ा हुआ है। NSUI संगठन में यूनिवर्सिटी कैंपस में कुलगुरु लापता के पोस्टर चिपकाए और विरोध प्रदर्शन किया।
BU का पोर्टल भी बंद है, मूल्यांकन और भुगतान रुके हुए हैं
NSUI के भोपाल जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने कहा कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं चल रही हैं, प्रदेशभर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन BU का पोर्टल बंद है, क्योंकि कुलगुरु उपलब्ध नहीं हैं। परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू नहीं हो पाया है और सभी प्रशासनिक कार्य एवं भुगतान रुके हुए हैं।तोमर ने व्यंग्य करते हुए कहा, कुलगुरु को खोजने वाले को 1100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। अगर तीन दिन में कुलगुरु प्रभार नहीं संभालते तो हम निजी थाने जाकर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
प्रशासनिक कामकाज ठप
NSUI के जिलाउपाध्यक्ष वंश कनौजिया ने कहा कि निजी महाविद्यालयों के निरीक्षण और संबद्धता जैसे ज़रूरी काम अटके हुए हैं, क्योंकि विश्वविद्यालय में कुलपति का कार्यभार तो है, लेकिन निर्णायक क्षमता नहीं है।एनएसयूआई के इस विरोध प्रदर्शन से विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। छात्रों का कहना है कि कुलगुरु की अनुपस्थिति का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |