जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक युवक पर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने बीच सड़क पर हमला कर दिया। फरियादी साहिल सिद्दीकी (34) ने थाना जहांगीराबाद में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञातों लोगों पर मामला दर्ज किया है।
चाकू मारने की नीयत से ही आए थे
फरियादी सोहेल ने बताया कि वह 18 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे अपनी यामाहा मोटरसाइकिल से चरक अस्पताल के पास से यूनानी सफा खाना (जहांगीराबाद) जा रहा था। जैसे ही वह पीपल वाली गली में मदीना डेयरी के सामने पहुंचा, तो पीछे से दो अज्ञात युवक तेज हॉर्न बजाते हुए आए। सोहेल ने अपनी गाड़ी रोककर उनसे हॉर्न बजाने का कारण पूछा, तो वे उससे भड़क गए और मां-बहन की गालियां देने लगे। जब सोहेल ने गाली देने से मना किया, तो एक युवक ने चाकू निकालकर उसकी पीठ पर वार कर दिया, जिससे खून बहने लगा। आसपास के लोगों के आने पर आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा, "आगे हमसे उलझा तो तुझे जान से मार देंगे," और वहां से फरार हो गए।
आरोपियों की पहचान की जा रही
मौके पर मौजूद प्रमांशु शुक्ला ने सोहेल को थाने जाने की सलाह दी। वह सोहेल को साथ थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने उसे हम्पी अस्पताल (1250 हॉस्पिटल, भोपाल) भेजकर मेडिकल कराया। मामले की जांच जारी है। आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान की जा रही है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |