Android मोबाइल यूजर्स के लिए गुड न्यूज़, Google आपके बच्चों को Sensitive Content से बचाएगा

स्मार्टफोन तो आजकल सभी बच्चों को देना पड़ता है। स्कूल का होमवर्क और सभी तरह का कम्युनिकेशन व्हाट्सएप ग्रुप पर जो होने लगा है। ऐसे में पेरेंट्स की केवल एक ही चिंता होती है। बच्चे कहीं किसी साइबर क्राइम का शिकार ना हो जाएं। आपकी इस प्रॉब्लम को काफी हद तक गूगल सॉल्व कर रहा है। गूगल आपके बच्चों को Sensitive Content से बचाएगा। 

Google Messages Sensitive Content Warnings

Google Messages में एक नया फीचर रोल आउट किया जा रहा है। इसके तहत 18 वर्ष से कम आयु के एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को explicit images ठीक प्रकार से दिखाई नहीं देगी। गूगल ऐसे चित्रों को Blurr कर देगा। इस फीचर को Sensitive Content Warnings नाम दिया गया है। इसको, बच्चों के फोन में एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं है। यह बाय डिफ़ॉल्ट एक्टिवेट रहेगा। 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए भी यह फीचर उपलब्ध है परंतु ऑप्शनल है, बाय डिफ़ॉल्ट नहीं है। 

Google Messages के नए सेफ्टी फीचर की खास बात

अभी यह फीचर पूरी दुनिया के एंड्रॉयड फोन पर रोल आउट नहीं हुआ है। कुछ खास डिवाइस पर beta version दिखाई देने लगा है। Google की ओर से बताया गया है कि, बच्चों को दो श्रेणी में बांटा गया है। Supervised users (12 वर्ष की आयु तक) और Unsupervised teens (13-17 वर्ष की आयु वर्ग)। Supervised users के फोन में इस फीचर को बंद नहीं किया जा सकता। बच्चों के पेरेंट्स Family Link app के माध्यम से इसको कंट्रोल कर सकते हैं। Unsupervised teens के मामले में या विकल्प दिया गया है कि यदि पेरेंट्स चाहे तो Google Account settings के माध्यम से इस फीचर को निष्क्रिय कर सकते हैं। 

यदि कोई लड़का या लड़की Blurr Image देखना चाहे तो क्या होगा

रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फीचर दो तरह से कम कर रहा है। पहला, यदि कोई इमेज अमर्यादित वह अपने आप धुंधली हो जाएगी। यदि यूजर उसे ओपन करना चाहेंगे तो उन्हें तीन विकल्प मिलेंगे:- 
  • Explicit images के जोखिमों के बारे में जानें।  
  • Sender को ब्लॉक करें।  
  • Image को देखने या न देखने का विकल्प चुनें। 
यदि गलती से देखने का विकल्प चुन लिया है तो कॉर्नर में ‘Remove preview’ पर Tap करके इमेज को फिर से धुंधला किया जा सकता है। 

यदि कोई लड़का या लड़की अपना फोटो भेजना चाहे तो क्या होगा

इस फीचर का दूसरा और सबसे इंपोर्टेंट काम यह है कि, 18 वर्ष से कम आयु का कोई भी लड़का या लड़की यदि कोई अमर्यादित फोटो सेंड करता है या फिर फॉरवर्ड करता है तो गूगल की तरफ से उसे वार्निंग मिलेगी। इसके बाद भी ऐसे फोटो भेजने से पहले भेजने वाले को इसकी पुष्टि करनी पड़ेगी। कुल मिलाकर उसे सोचने समझने का समय मिलेगा। यूजर अपने फैसले पर विचार कर सकेगा। 

विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!