Upcoming IPO - नोटों की थैली निकाल लीजिए, टाटा, रिलायंस और LG जैसी कंपनी आ रही हैं

वर्ष 2025 में भारत के स्टॉक मार्केट की शुरुआत बड़ी ठंडी हुई है परंतु इस साल का समापन ठंडा नहीं होगा। शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के सार्वजनिक प्रस्ताव प्रस्तुत होने वाले हैं। इन्वेस्टर्स को मार्केट में लिस्ट होने वाली कंपनियों में IPO के माध्यम से LONG TERM INVESTMENT करने, IPO LISTING GAIN और शेयर मार्केट के पहले दिन नई कंपनी के शेयर्स खरीदने का मौका मिलेगा। इस समाचार में हम कुछ बड़ी कंपनियों के नाम बता रहे हैं। जिनकी Initial public offering का सबको इंतजार है। 

Most Anticipated IPOs in 2025 

Tata Capital IPO - सबको पता है कि, सरकार के नए नियमों के कारण बड़े पैमाने पर काम करने वाली सभी Non-Banking Financial Services - NBFC को शेयर बाजार में लिस्टिंग करवानी है। 2024 में बजाज का आईपीओ आ गया था। टाटा कैपिटल लेट चल रहा है। यह आईपीओ 15000 करोड़ रुपए का होगा। इसमें फ्रेश के अलावा Offer for Sale - OFS भी होंगे। 

Reliance Jio IPO - रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड का आईपीओ भी इसी साल ओपन होगा। किस कंपनी को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लीड करती है। इसलिए आईपीओ को ऐतिहासिक और धमाकेदार बनाने की तैयारी चल रही है। रिलायंस के एक सूत्र का कहना है रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड का मूल्यांकन 10 लाख करोड़ तय करने की कोशिश है और इसके माध्यम से 40000 करोड रुपए कलेक्ट करना है। 

NSDL - National Securities Depository Ltd IPO - यह एक डिपॉजिटरी फॉर्म है। 3000 करोड़ का आईपीओ लाने की कोशिश है। कहा जा रहा है कि अगले महीने आईपीओ ओपन हो जाएगा परंतु अभी तक सभी प्रकार की अनुमतियां प्राप्त नहीं हुई है। 

LG Electronics IPO - साउथ कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रोडक्ट तो भारत के करोड़ों घरों में है परंतु इसके शेयर्स किसी के पास नहीं थे। इस साल इस कंपनी का भी आईपीओ ओपन होने वाला है। बताया जा रहा है कि मार्च के महीने में 15000 करोड़ रुपए का आईपीओ ओपन किया जाएगा। 

boAt IPO - अब पता चलेगा कि भारत की ऑडियो इंडस्ट्री का सबसे बड़ा गुंडा कौन है। अमन गुप्ता की कंपनी boAt के आईपीओ की तैयारी चल रही है। आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज और गोल्डमैन सैक्स सहित कई कंपनियों को आईपीओ के लिए अनुबंधित कर दिया गया है। सिर्फ 2000 करोड रुपए की जरूरत है। लेकिन अब तक अगला कदम नहीं बढ़ा पाए। कंपनी के सूत्रों का कहना है कि इस साल तो आईपीओ आ ही जाएगा। 
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });