MP SET 2024 RESULT PART-3 - मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का परिणाम भाग-3

Bhopal Samachar
0
Madhya Pradesh State Eligibility Test 2024 (MP PSC SET 2024) का आयोजन madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा किया गया था। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम का पहला भाग 27 फरवरी को, दूसरा भाग 28 फरवरी को और तीसरा भाग आज 3 मार्च को जारी कर दिया है। MPPSC SET 2024 RESULT-3rd PART में 4 विषय के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। तीनों भागों की डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है। 

MP PSC SET 2024 - Madhya Pradesh State Eligibility Test Result Part-3

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी अधिकृत सूचना में बताया गया है कि, एमपी सेट 2024 का परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश शासन की आरक्षण नीति/नियम के अनुसार (म.प्र. सामान्य प्रशासन विभाग के अद्यतन निर्देशानुसार) व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के निर्देशों (06 प्रतिशत अर्ह संख्या स्लॉट) की प्रक्रिया का परिपालन करते हुए तैयार किया गया है। 

एमपी सेट वाणिज्य, अर्थशास्त्र, इतिहास एवं संगीत का रिजल्ट

राज्य पात्रता परीक्षा (सेट)-2024 दिनांक 15.12.2024 को अनिवार्य प्रश्न पत्र (प्रथम) एवं समस्त ऐच्छिक 24 विषयों (प्रश्न पत्र द्वितीय) में आयोजित की गई। उक्त सेट परीक्षा में विषयवार एवं श्रेणीवार दोनों प्रश्नपत्रों में सम्मिलित रूप से अर्ह 06 प्रतिशत अभ्यर्थियों को एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें श्रेणीवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी के समान अंक प्राप्त हुए हैं, को राज्य पात्रता परीक्षा की अर्हता सूची में सम्मिलित किया गया है। राज्य पात्रता परीक्षा-2024 के 04 विषय वाणिज्य, अर्थशास्त्र, इतिहास एवं संगीत के पात्र अभ्यर्थियों की संख्या, अभ्यर्थियों के विषयवार एवं श्रेणीवार कट ऑफ अंकों की तालिका हेतु डायरेक्ट लिंक आईएसआई समाचार में संलग्न है।

mp set 2024 result cutoff pdf link 

Madhya Pradesh State Eligibility Test (SET) – 2024 (Commerce, Economics, History and Music) Table of subject wise and category wise cut off marks of candidates. 
mp set 2024 result cutoff pdf-1 Link यहां क्लिक करें
mp set 2024 result cutoff pdf-2 Link यहां क्लिक करें
mp set 2024 result cutoff pdf-3 Link यहां क्लिक करें

आवश्यक अनुदेश :-

1. यदि किसी श्रेणी का कट ऑफ एवं उसी श्रेणी के महिला प्रवर्ग का कट ऑफ समान है तो दोनों के लिये कट ऑफ अंक तालिका में समान रूप से प्रदर्शित किए गए हैं।
2. यदि किसी श्रेणी में महिला प्रवर्ग का कट ऑफ उसी श्रेणी के कट ऑफ से कम है तो दोनों के लिए कट ऑफ अंक तालिका में अलग-अलग प्रदर्शित किए गए हैं।
3. परीक्षा परिणाम के प्रावाधिक पात्र अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक विषयवार एवं श्रेणीवार आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
4. परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के बाद भी यदि कोई कम्प्यूटर त्रुटि / लिपिकीय त्रुटि आयोग के संज्ञान में आती है तो उसके पास परीक्षा परिणाम सुधारने का पूर्णतः अधिकार सुरक्षित है।
5. ऐसे अभ्यर्थी जो राज्य पात्रता परीक्षा 2024 में सम्मिलित हुए थे तथा राज्य पात्रता परीक्षा में आवेदन करते समय स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर /तृतीय सेमेस्टर अथवा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में अध्ययनरत थे उनको प्रावधिक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी यदि राज्य पात्रता परीक्षा हेतु उनकी श्रेणी हेतु निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होते हैं, तो उन्हें पात्रता प्रमाण-पत्र (गैर-प्रावधिक) जारी किया जाएगा। किन्तु यदि वे उनकी श्रेणी हेतु निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण नहीं होते हैं, तो उन्हें जारी प्रावधिक प्रमाण-पत्र अमान्य किया जाएगा ।
6. उम्मीदवारों द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर यह परीक्षा परिणाम पोर्टल पर जारी किया जा रहा है। सेट-2024 की परीक्षा में सम्मिलित किसी भी अभ्यर्थी को पृथक से अंक सूची नहीं भेजी जाएगी। 
7. नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा अभ्यर्थी की नियुक्ति पर विचार करते समय उम्मीदवारों के मूल अभिलेखों / प्रमाणपत्रों का सत्यापन अनिवार्यतः किया जाएगा। उम्मीदवारों को विज्ञापन में निर्धारित न्यूनतम पात्रता शर्तों को पूर्ण करना होगा। किसी भी असत्य जानकरी के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही जिम्मेदार होगा ।
8. उपरोक्त घोषित परीक्षा परिणाम मा. उच्चतम न्यायालय की याचिका क्र. SLP(C)/8764/2023 तथा मा. उच्च न्यायालय के याचिका क्र.WP/5596/2024 तथा अन्य समान याचिकाओं के अधीन रहेगा। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!