UJJAIN MELA - शुभारंभ से पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर में बुकिंग शुरू, RTO छुट का नतीजा

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शुरू किए गए " उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला" का आयोजन, ग्वालियर व्यापार मेला के बाद प्रारंभ होना है परंतु, उज्जैन मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। आज 50-50 लख रुपए मूल्य वाली दो लग्जरी कारों की बुकिंग की गई। 

UJJAIN RTO MELA छूट मिलने के कारण इंदौर तक उत्साह

आरटीओ रजिस्ट्रेशन शुल्क पर सीधे 50 प्रतिशत की छूट मिलने के कारण इस बार उम्मीद है कि बीते साल से अधिक वाहन बिकेंगे। बीते साल 23 हजार से अधिक वाहन इस मेले में बिके थे, जिसमें करीब 17 हजार तो कारें ही थीं। डीलरों ने शासन से मेला अवधि बढ़ाने की मांग भी की है। बीते साल प्रदेश सरकार ने पहली बार विक्रमोत्सव व्यापार मेले की शुरूआत की थी। इंदौर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सह सचिव विशाल पमनानी बताते हैं कि प्रशासन से इस मेले को अप्रैल में आने वाली रामनवमी तक बढ़ाने का अनुरोध भी किया है। 

उज्जैन मेला के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों की विशेष तैयारी

अभी मेला 26 फरवरी से 25 मार्च तक लगने का तय किया गया है। इस बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भी बुकिंग अच्छी हुई है। पिछले साल 40 से 50 इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके थे। इसमें कार और बाइक शामिल हैं। इस साल 100 से अधिक बिकने की उम्मीद है। ओशियन मोटर्स के संचालक अमन पटेल बताते हैं कि कंपनी भी इसे लेकर सहयोग कर रही है। कंपनी ने हमें पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करवाया है। कारों को लेकर इंक्वायरी आने लगी है। इस बार सबसे अधिक एसयूवी कारों की मांग है। डीलरों के अनुसार छोटी कारों को लेकर तो मांग है ही इसके अलावा अभी तक ऑडी कंपनी के पास 50 लाख की कीमत वाली दो कारों की बुकिंग है। इसके अलावा छोटी कारों की भी बुकिंग है। 

उज्जैन मेला से महंगी कर खरीदने के फायदे

महंगी कारों पर कीमत का 16 प्रतिशत तक का रजिस्ट्रेशन टैक्स लगता है। 1 करोड़ रुपए की कीमत वाली गाड़ी पर यह 16 लाख तक हो जाता है। मेले में यह टैक्स 8 लाख रुपए रह जाता है, जिससे वाहन मालिक को फायदा हो जाता है। हालांकि ईवी में शासन का टैक्स ही चार प्रतिशत होता है तो उसमें यह छूट ज्यादा मायने नहीं रखती है। इसी तरह दो पहिया वाहन के लिए भी ज्यादा उत्साह नहीं दिखाते हैं।

UJJAIN AUTO MELA में कुल कितनी दुकान

मिली जानकारी के अनुसार मेले की शुरुआत महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को होगी। इस साल कुल 397 दुकानें लगेंगी, जिनमें से 153 चार पहिया, 46 दो पहिया, 23 ई-वाहन, 25 खानपान, 12 बैंक, 14 फन जोन और 110 दुकानें हथकरघा एवं हस्तशिल्प के शिल्पियों की, कार डेकोरेशन के अलावा अन्य के लिए हैं। इसमें से चार पहिया और दो पहिया की 75 फीसदी से ज्यादा दुकानें बुक की जा चुकीं हैं। बची दुकानों के फिर से री-टेंडर किए जाएंगे। ई वाहनों के लिए छूट कम होने से उनकी मांग कम है।

इस बार बेहतर की उम्मीद

बीते साल हमें काफी अच्छा रिस्पांस मिला था, जबकि यह पहला साल था। इस बार हम और बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि अभी ग्वालियर मेला चल रहा है, लेकिन उज्जैन मेले को लेकर काफी उत्साह है। -विशाल पमनानी, सह सचिव, इंदौर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!