MPESB BHOPAL में नॉर्मलाइजेशन पद्धति समाप्त, नए साल में नई पद्धति - NEWS TODAY

Madhya Pradesh employees selection board Bhopal की परीक्षा नियंत्रक ने दिनांक 13 जनवरी 2025 को एक आदेश जारी किया है। यह आदेश बैक डेट 1 जनवरी 2025 से लागू घोषित किया गया है। इस आदेश में बताया गया है कि, एक से अधिक वाली सभी परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन पद्धति को समाप्त किया जाता है। इसी आदेश में नए फार्मूले की घोषणा भी की गई है। 

Normalization method ended in MPESB Bhopal

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि, ऐसी परीक्षाएं जिनका आयोजन एक से अधिक शिफ्ट में किया जाता था अथवा ऐसी परीक्षाएं जिनमें एक से अधिक विषय आदि का समायोजन होता था। उनके परीक्षा परिणाम नॉर्मलाइजेशन पद्धति से बनाए जाते थे। इस प्रक्रिया को निरस्त किया जाता है। इसके स्थान पर एक नए फॉर्मूला, एक नई तकनीक का उपयोग किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक के आदेश में स्पष्ट है कि, यह आदेश 1 जनवरी 2025 से लागू होता है।

व्यापम घोटाले के समय लागू की गई थी नॉर्मलाइजेशन पद्धति

उल्लेखनीय है कि, रिजल्ट के लिए नॉर्मलाइजेशन पद्धति का निर्धारण व्यापम घोटाले के समय किया गया था। तब भी इसका बड़ा विरोध हुआ था। तमाम बदनामी के बाद संस्था का नाम बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल कर दिया गया परंतु रिजल्ट बनाने की पद्धति नहीं बदली। पिछले दिनों जब इस पद्धति के कारण कुछ उम्मीदवारों 100 से अधिक प्राप्तांक मिले तो एक बार फिर बड़े सवाल उठाए गए। मंडल वालों ने बात को संभालने की काफी कोशिश की परंतु वह लोगों को इस बात पर संतुष्ट नहीं कर पाए कि कोई भी फार्मूला किसी भी परीक्षा में किसी उम्मीदवार को 100 से अधिक नंबर कैसे दे सकता है जबकि पूर्णांक 100 है। 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल - रिजल्ट का नया फार्मूला 



विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!