CANVA को चैलेंज करने Adobe Photoshop का Photo Editing Mobile App रेडी टू लांच

Bhopal Samachar
Adobe Photoshop की कुछ गलतियों के कारण बाजार में बहुत सारे फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर काफी बड़ा यूजर बेस प्राप्त कर चुके हैं। CANVA तो मार्केट लीडर बन गया है परंतु Adobe Photoshop ने CANVA को डायरेक्ट चैलेंज करने के लिए अपना मोबाइल एप तैयार कर लिया है। समाचार मिला है कि जल्द ही हेड आफ फोटोशॉप का मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया जाएगा। 

Adobe Photoshop Mobile App में क्या खास होगा

Adobe Photoshop के यूजर्स के लिए तो यह एक गुड न्यूज़ है, क्योंकि उन्हें काम करने के लिए एडोब फोटोशॉप ही अच्छा लगता है लेकिन बाकी सब के लिए यह बताना जरूरी है कि एडोब फोटोशॉप मोबाइल एप्लीकेशन में, फोटो एडिट करने वाले दूसरे मोबाइल एप्लीकेशन की तुलना में, क्या अलग और खास हो सकता है। 
  1. यह Touch-friendly और Fast workflow होगा। 
  2. Intelligent selection tools इसका आकर्षण होंगे। 
  3. किसी भी फोटो का अपने हिसाब से Colors Adjust कर सकते हैं। 
  4. किसी भी फोटो में अपनी मर्जी के मुताबिक Effects add कर सकते हैं। 
  5. किसी भी फोटो को Compositing के लिए काटना काफी आसान होगा। 
सबसे खास बात यह होगी कि, डेस्कटॉप पर क्रिएट की गई किसी भी फाइल को मोबाइल एप्लीकेशन में ओपन किया जा सकता है और मोबाइल एप्लीकेशन में क्रिएट की गई कोई भी फाइल एडोब फोटोशॉप के डेक्सटॉप वर्जन में ओपन की जा सकती है। 

Adobe Photoshop Tools

  1. layers
  2. blending modes
  3. adjustment layers
  4. masks 
  5. spot healing brush
  6. clone stamp
  7. typography tools 

Adobe Photoshop Mobile App FREE

बताया जा रहा है कि यह मोबाइल एप्लीकेशन सामान्य उपभोक्ताओं के लिए फ्री में उपलब्ध होगी। एडोब फोटोशॉप का प्रोफेशनल उपयोग करने वाले लोगों के लिए कोंबो प्लान है। इसमें एडोब फोटोशॉप पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, आईपैड, वेब वर्जन और मोबाइल वर्जन सब कुछ शामिल होगा। 

विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!