Abortion - 3 दिन में गर्भपात के लिए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा दिशा निर्देश जारी

Bhopal Samachar
हाई कोर्ट ऑफ़ मध्य प्रदेश की जबलपुर स्थित डिवीजन बेंच ने गर्भपात के मामले में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले हाई कोर्ट की इंदौर और जबलपुर सिंगल बेंच द्वारा अलग-अलग दिशा निर्देश दिए गए थे। इसके कारण कन्फ्यूजन की स्थिति बन गई थी। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मामले का स्वतः संज्ञान (suo motu) लिया और स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिए। 

मामला 18 वर्ष से कम आयु की पीड़ित लड़कियों के गर्भपात का है। मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि:- 
  1. अगर पीड़िता का गर्भ 24 सप्ताह या उससे कम अवधि का है, तो संबंधित जिले की पॉक्सो कोर्ट में मामले की सुनवाई की जाएगी।
  2. पॉक्सो कोर्ट तीन दिन के भीतर गर्भपात पर फैसला लेगी।
  3. पीड़िता को बिना किसी आवेदन के मेडिकल बोर्ड भेजा जाएगा। 
  4. परिजनों की अनुमति लेकर गर्भपात की प्रक्रिया करवाई जाएगी।
  5. अगर गर्भ 24 सप्ताह से अधिक का है, तो जिला कोर्ट मामला हाईकोर्ट को भेजेगा।
  6. हाईकोर्ट स्वतः संज्ञान लेते हुए तेजी से मामले का निपटारा करेगी।
  7. मेडिकल विशेषज्ञों की राय के आधार पर गर्भपात की अनुमति दी जाएगी।
  8. डीएनए परीक्षण के लिए भ्रूण को सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा।

डीएनए टेस्ट के लिए भ्रूण सुरक्षित रखना अनिवार्य

दोनों ही स्थितियों में हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि डीएनए परीक्षण के लिए भ्रूण को सुरक्षित रखना जरूरी होगा, ताकि न्यायिक प्रक्रिया में इसका उपयोग किया जा सके। इस गाइडलाइन के बाद, इसके पूर्व इंदौर सिंगल बेंच एवं जबलपुर सिंगल बेंच द्वारा जारी की गई गाइडलाइन प्रभावहीन हो गई।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!