Upcoming IPO GMP - सिर्फ 4 साल में 700 करोड़ रेवेन्यू वाली कंपनी से बंपर कमाई का मौका

मुंबई स्थित स्टॉक एक्सचेंज में मुंबई की एक ऐसी कंपनी का आईपीओ (Initial public offering, सार्वजनिक प्रस्ताव) आने वाला है, जो कई मामलों में रिकॉर्ड बना रही है। कंपनी का मैनेजमेंट गजब का कंफ्यूज है लेकिन कंपनी सिर्फ 4 साल में 700 करोड़ सालाना रेवेन्यू पर पहुंच गई है। कंपनी के ऊपर एक कंपनी है, कंपनी के नीचे कंपनी है। LONG TERM INVESTMENT वालों को कंपनी के डॉक्यूमेंट जरूर स्टडी करना चाहिए क्योंकि ऐसे डॉक्यूमेंट बहुत सारी ऐसी बातें बता जाते हैं जो लाइफ में शायद कभी भी सीखने को नहीं मिलती। IPO LISTING GAIN वालों के लिए अच्छा मौका है क्योंकि कंपनी ने ग्रे मार्केट में धूम मचा रखी है। 

About Arisinfra Solutions Limited

कंपनी की स्थापना सन 2021 में हुई थी। ऑफिस मुंबई में है। बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट करने वाली कंपनियों को बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करती है। प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में GI पाइप (Steel), MS Wire (Steel), MS TMT Bar (Steel), OPC Bulk (Cement) और अन्य शामिल हैं। कंपनी पूरे भारत में कारोबार करती है और टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग कर रही है। 31 मार्च 2024 तक यह कंपनी भारत के 963 पिन कोड्स में 2,133 ग्राहकों तक पहुंच चुकी थी। इस लिस्ट में मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु भी शामिल है। कंपनी के ग्राहकों में Capacit’e Infraprojects Limited, J Kumar Infraprojects Limited, Afcons Infrastructure Limited, EMS Limited, S P Singla Constructions Private Limited शामिल हैं। 

Arisinfra Solutions Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में -6.90% की हुई है और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 12.41% कमी आई है। इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 66.26% वृद्धि हुई थी परंतु प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 137.13% गिरावट दर्ज की गई थी। कुल मिलाकर फिलहाल कंपनी लॉस में है और लगभग 274 करोड रुपए के कर्ज में भी है। 

Arisinfra Solutions IPO की ओपनिंग, क्लोजिंग, अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट्स अभी ओपन नहीं की गई है। सिर्फ इतना स्पष्ट किया गया है कि 286 करोड़ शेयर्स का आवंटन किया जाएगा और कंपनी के शेयर्स की फीस वैल्यू ₹10 नहीं बल्कि ₹2 होगी। यानी ₹10 वाले एक शेयर को पांच हिस्सों में बांट दिया गया है। 

Arisinfra Solutions IPO GMP

कंपनी ने ग्रे मार्केट में बड़ा हल्ला मचा रखा है। 18 जनवरी को जब 210 रुपए आईपीओ प्राइस घोषित किया था तो ₹40 प्रीमियम पर सौदेबाजी शुरू हो गई थी। 20 तारीख को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस वापस ले लिया तब से आज 23 जनवरी तक आईपीओ प्राइस डिक्लेअर नहीं किया है लेकिन ग्रे मार्केट में ₹101 प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही है। 

Arisinfra Solutions IPO Apply or Not

इस कंपनी की उम्र मात्र 4 साल है लेकिन इसकी कहानी में बड़े ट्वीट है। सिर्फ आईपीओ की बात करें तो साफ समझ में आता है कि, दया... कहीं कुछ तो गड़बड़ है। कंपनी कुछ दिखाना चाहती है, कुछ छुपाना चाहती है। पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू भी काम हुआ है और घाटा भी बढ़ गया है। कंपनी के प्रमोटर्स का पता नहीं है। 18 तारीख को आईपीओ प्राइस घोषित किया और 19 तारीख को वापस ले लिया। ऐसा लग रहा है जैसे कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स में लड़ाई चल रही है। कोई आईपीओ लाना चाहता है और कोई नहीं लाना चाहता, क्योंकि कंपनी घाटे में चल रही है और रेवेन्यू में भी तो वृद्धि नहीं हुई है। इस सबके बीच में एक बात क्लियर है कि, इस कंपनी में आम और मिडिल क्लास इन्वेस्टर की जरूरत नहीं है। पब्लिक के लिए टोटल आईपीओ का अधिकतम 10% आरक्षित किया गया है। अर्थात 2.86 करोड़ का 10% = 2.86 लाख। यदि एक शेयर की कीमत ₹210 रही, Lot Size 600 शेयर्स तो लगभग 500 लोगों को शेयर्स आवंटित होंगे। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });