MADHYA PRADESH में 22 परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टरों की पोस्टिंग, पूरी लिस्ट पढ़िए - GAD BHOPAL

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2021 में राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को 2 वर्ष की परिवीक्षा पर पहली पोस्टिंग लिस्ट जारी कर दी गई है। सभी की नियुक्ति डिप्टी कलेक्टर के पद पर की गई है।

MP NEWS - First posting of probationary deputy collectors

  1. अंकिता पाटकर निवासी रायसेन को शाजापुर। 
  2. पूजा चौहान निवासी सीहोर को उज्जैन। 
  3. मनीषा जैन निवासी टीकमगढ़ को निवाड़ी। 
  4. प्रियंक मिश्रा निवासी अशोकनगर को पांढुरना। 
  5. प्रियल यादव निवासी हरदा को सीधी। 
  6. आशिमा पटेल निवासी सीधी को मैहर। 
  7. रितु चौरसिया निवासी भोपाल को देवास। 
  8. सृजन श्रीवास्तव निवासी दतिया को बुरहानपुर। 
  9. डॉ ज्योति राजौरे को निवासी गोपाल को राजगढ़। 
  10. आकाश यादव निवासी ग्वालियर को बड़वानी। 
  11. श्रीश प्यासी निवासी जबलपुर को बालाघाट। 
  12. अंजली शर्मा निवासी पन्ना को टीकमगढ़। 
  13. राजनंदनी सिंह ठाकुर निवासी उज्जैन को छिंदवाड़ा। 
  14. विजय शाक्य शिवपुरी को श्योपुर। 
  15. महेंद्र सिंह सौजन्या निवासी भोपाल को भिंड। 
  16. पवन गुरैया निवासी ग्वालियर को मऊगंज। 
  17. रचना प्रजापति निवासी छतरपुर को दमोह। 
  18. लोकेश छापरे निवासी हरदा को खरगोन। 
  19. अर्जुन सिंह ठाकुर निवासी उज्जैन को सिवनी। 
  20. सुभाष कुमार मिश्रा निवासी सीधी को सतना। 
  21. निर्मला कलमे निवासी धार को अलीराजपुर। 
  22. रजत सोनी निवासी सागर को सागर। 

परिवीक्षा की शर्त क्या होती है 

नियुक्ति आदेश, चरित्र सत्यापन की प्रत्याशा में जारी किये जाते हैं। यदि चरित्र सत्यापन की रिपोर्ट में उम्मीदवार शासकीय सेवा के अयोग्य पाये जाते है, तो आपकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाएगी। यदि अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत जानकारी अपूर्ण / असत्य अथवा मिथ्या पाई जाती है तो, नियुक्ति प्राधिकारी को बिना सूचना दिए एवं बिना कारण बताए सेवा समाप्त करने का अधिकार होगा।





भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!