GWALIOR MELA NEWS - दंगल की तारीख घोषित, कमिश्नर की सिक्योरिटी गाइडलाइन पढ़िए

Bhopal Samachar
0
ग्वालियर व्यापार मेले में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होने के साथ ही कवि सम्मेलन और वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संस्कृति विभाग के माध्यम से और दंगल प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग के माध्यम से किया जायेगा। मेले में आने वाले सैलानियों के आकर्षण के लिए मेले में हर प्रकार के आयोजन और व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगीं। संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने गुरुवार को मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक में यह बात कही। 

झूला सेक्टर की नियमित जाँच करें, एक्सीडेंट नहीं होना चाहिए: कमिश्नर

मेला प्राधिकरण के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मेले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी मेला श्रीमती अंजू अरुण कुमार, एडिशनल एसपी श्री अखिलेश रैनवाल, एसडीएम श्री अशोक चौहान, एसडीएम श्री नरेन्द्र यादव, मेला सचिव श्री टीआर रावत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने बैठक में कहा कि झूला सेक्टर की नियमित जाँच की जाए। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो। इसके लिये आवश्यक सावधानियां बरती जाएं। जो झूला संचालक सुरक्षा के लिये दिए गए निर्देशों का पालन न करें, उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुरक्षा के लिये की गई व्यवस्थाओं की मॉकड्रिल भी करें। 

मेला परिसर में पुलिस वाले दिखाई देने चाहिए: कमिश्नर खत्री

संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि मेला परिसर के साथ-साथ पार्किंग एवं झूला सेक्टर में भी पुलिस की उपस्थिति दिखाई दे। मेले में किसी भी प्रकार से आने वाले सैलानियों और दुकानदारों को परेशानी न हो। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रैनवाल ने बताया कि मेले में लगभग 125 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है जो निरंतर सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी पार्किंग स्थलों पर पार्किंग की दरों के साथ फ्लैक्स भी प्रदर्शित किए जाएं। 

मेले की दुकानों का आवंटन ऑनलाइन होगा: कमिश्नर खत्री

संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने कहा है कि आगामी वर्ष में ग्वालियर व्यापार मेले की दुकानों का आवंटन ऑनलाइन किया जायेगा। इसके लिये श्रम विभाग के माध्यम से दुकानों के सर्वेक्षण का कार्य भी कराया जा रहा है। सर्वेक्षण के उपरांत विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर आगामी वर्ष में दुकानों का आवंटन ऑनलाइन हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा। 

ग्वालियर मेला में दंगल प्रतियोगिता की तारीख

संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने बैठक में कहा है कि ग्वालियर मेले में प्रतिवर्ष होने वाली दंगल प्रतियोगिता का आयोजन भी इस वर्ष 20 जनवरी से 27 जनवरी के मध्य किया जायेगा। खेल विभाग के माध्यम से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में स्थानीय एवं बाहर से आने वाले पहलवान अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। प्रतियोगिता में आने वाले पहलवानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। 

विभागीय प्रदर्शनियां 3 जनवरी तक करें पूर्ण 

संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने विभागीय प्रदर्शनी की समीक्षा के दौरान कहा है कि सभी विभाग अपनी-अपनी विभागीय प्रदर्शनियां 3 जनवरी तक पूर्ण करें, ताकि मेले में आने वाले सैलानी उसका अवलोकन कर शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार से कहा है कि 3 जनवरी तक जिन विभागों की प्रदर्शनी पूर्ण न हो, उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा सके। 

फायर सेफ्टी का रखें विशेष ध्यान 

संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान यह भी निर्देशित किया है कि मेले में फायर सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया जाए। संबंधित विभागीय अधिकारी मेले में लगी दुकानों का निरीक्षण कर अग्नि सुरक्षा प्रबंधनों की जांच करें। प्रत्येक 10 दुकानों के मध्य फायर एनओसी लेने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। 

ग्वालियर मेले में रेगिस्तान के जहाज ऊँट की सवारी 

सतरंगी रोशनी में नहाए रोमांचक व आकर्षक झूले ही मेले में मनोरंजन व आकर्षण का केन्द्र नहीं हैं, रेगिस्तान का जहाज यानि ऊँट भी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। रंग बिरंगे परिधानों में सजे- धजे ऊँट  की सवारी करने के लिए बच्चों व युवाओं में होड़ मची है। मेले में पहुँच रहे सैलानियों को रेगिस्तान के जहाज की सवारी खूब भा रही है। 

ग्वालियर मेला में साफ-सफाई के लिए भेलपुरी वाला सम्मानित 

बड़ी संख्या में पुलिस को नजदीक आते देखकर भेलपुरी दुकान के मालिक के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं। पर पुलिस ने दुकान पर जाकर गुलदस्ता भेंट किया और कहा कि हम सब आपके स्वागत के लिए आए हैं तो दुकान मालिक का चेहरा खुशी से खिल गया। यह सुखद वाकया गुरुवार को दोपहर श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के छत्री नं. 12 के समीप स्थित मुम्बई वाले की भेलपुरी दुकान का है। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!