BHOPAL NEWS - अनुपम राजन IAS के घर फाइल चुराने आया युवक?

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हाई प्रोफाइल रेजिडेंशियल एरिया चार इमली में उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ अपर मुख्य सचिव एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अनुपम राजन के घर में, उनकी अनुपस्थिति में एक युवक ने घुसने का प्रयास किया। सौभाग्य से अनुपम राजन के घर में एक रिश्तेदार मौजूद था। उसके ललकारने पर युवक फरार हो गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय प्रशासिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अनुपम राजन अपने परिवार के साथ भोपाल से बाहर थे। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात युवक उनके बंगले में घुस गया और खिड़की से बेडरूम में ताका-झांकी करने लगा। युवक घर के भीतर घुसने ही वाला था कि, आहट होने पर घर पर मौजूद रिश्तेदार ने उसे ललकारा तो वह मौके से भाग निकला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है। 

आदतन अपराधी नहीं था, फिर क्यों आया था

वास्तविकता क्या है यह तो पुलिस इन्वेस्टिगेशन के पूरे होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि, युवक को मालूम था कि श्री अनुपम राजन परिवार सहित भोपाल से बाहर गए हैं। यानी कि वह घर में किसी ऐसे डॉक्यूमेंट या फिर किसी ऐसी चीज की चोरी करने के लिए आया था, जो आदतन अपराधी नहीं करते। यदि युवक आदतन अपराधी होता तो वह इस हाई प्रोफाइल इलाके में चोरी करने से पहले घर की रैकी करता और उसे पता होता कि घर के भीतर हथियारबंद सिक्योरिटी गार्ड मौजूद है। 

पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि जब कोई आदतन अपराधी चोरी करने के लिए आता है तो उसके पास कुछ उपकरण भी होते हैं। यदि अचानक उसे कभी भागना पड़ता है तो, कोई ना कोई उपकरण छूट जाता है। इस घटना में पुलिस को कोई उपकरण नहीं मिला है। सबसे बड़ी बात यह है की खिड़की में से झांकने वाले व्यक्ति के भाग जाने पर, सामान्य तौर पर मामले दर्ज नहीं करवाए जाते। इसलिए भी कहा जा रहा है कि यह मामला, सामान्य चोरी के प्रयास का नहीं बल्कि उससे कहीं ज्यादा है। 

वैसे यह भी सोचने वाली बात है कि राजन साहब अपने परिवार सहित घर से बाहर थे, परंतु हथियारबंद सिक्योरिटी गार्ड को घर में छोड़ गए थे, घर में ऐसा क्या रखा था जो अपने प्राणों से प्रिय था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });