व्हाट्सएप और टेलीग्राम दुनिया के दो सबसे बड़े मैसेजिंग प्लेटफार्म है। सोशल मैसेजिंग के लिए व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है और टेक्निकल एवं प्रोफेशनल मैसेजिंग के लिए लोग टेलीग्राम पसंद करते हैं। कभी कभी ऐसा होता है कि कोई अपन को ब्लॉक कर देता है और अपन को पता ही नहीं होता। हम आपको बताते हैं कि वह सिग्नल जिन्हें देखकर आप आसानी से समझ जाएंगे कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं।
यह सिर्फ एक सिग्नल है
Visibility of the last connection: हर व्यक्ति के नाम के साथ यह भी बताया जाता है कि वह व्यक्ति आखरी बार कब ऑनलाइन आया था। यदि आपको यह दिखाना बंद हो जाए तो समझ लेना के सामने वाले व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है या फिर उसके द्वारा स्मार्टफोन ऑपरेट करते समय कोई गलती हो गई है और आप ब्लॉक हो गए हैं। यह सिर्फ एक सिग्नल है, फाइनल नहीं है, क्योंकि हो सकता है उसने अपने स्मार्टफोन की प्राइवेसी सैटिंग्स बदल दी हो। प्राइवेसी सैटिंग्स में बदलाव करके कोई भी व्यक्ति यह जानकारी छुपा सकता है कि वह ऑनलाइन है या नहीं और आखरी बार कब ऑनलाइन हुआ था।
Message confirmation: इसका प्रयोग लगभग सभी लोग करते हैं। एक मैसेज सेंड करके देखिए। यदि आपका मैसेज उसके स्मार्टफोन में डिलीवर हो जाएगा तो आपको डबल चेक दिखाई देगा। यदि सिंगल चेक दिखाई दे रहा है तो, यह भी इस बात का सिग्नल है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है। हालांकि कई बार कोई ऐसा भी कारण होता है कि, सामने वाले का इंटरनेट डाटा ख़त्म हो जाता गई या फिर स्मार्टफोन नेटवर्क नहीं होता। इसलिए थोड़ा वेट करना चाहिए।
Profile picture: यदि किसी यूज़र की प्रोफाइल पिक्चर गायब हो जाए और उसकी जगह आपको डिफॉल्ट पिक्चर दिखाई देने लगे तो यह भी इस बात का सिग्नल है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
Calls and groups: यदि किसी व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है तो आप उसे व्हाट्सएप या टेलीग्राम के जरिए कॉल नहीं कर पाएंगे यहां तक कि उसे किसी ग्रुप में शामिल भी नहीं कर पाएंगे।
The final check: अपने किसी कॉमन फ्रेंड से संपर्क कीजिए और कंफर्म कीजिए कि आपको जो दिखाई दे रहा है, (ऊपर बताए चारों सिग्नल) कॉमन फ्रेंड को भी बिल्कुल वैसा ही दिखाई दे रहा है। यदि हां तो इसका मतलब आपको ब्लॉक नहीं किया गया है बल्कि कोई और बात है और यदि नहीं तो निष्कर्ष आपके सामने है।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।