MP NEWS GUNA - सिंधिया के नजदीक पहुंची महिलाओं को रोका, बोले: अलग हटो चोट लग जाएगी

Bhopal Samachar
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का वर्तमान द्वारा कई कारणों से सुर्खियों में रहा। ग्वालियर में विजयपुर को लेकर तीखा सवाल पूछा गया। शिवपुरी में पहले मधुमक्खियों ने और फिर पत्रकारों ने श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को विचलित कर दिया और गुना में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने आई महिलाओं को उनके समर्थकों ने बलपूर्वक दूर हटाते हुए कहा कि, अलग हट जाओ, चोट लग जाएगी। 

गुना में सिंधिया की कार के पास पहुंची महिलाओं को मिलने नहीं दिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन से गुना के दौरे पर थे। सोमवार को उन्होंने एक निजी होटल में डिजिटल पाठशाला का उद्घाटन किया। कार्यक्रम स्थल पर ही शहर की ईदगाह बाड़ी की महिलाएं पहुंची थीं। वे अपनी कॉलोनी में सड़क, पेयजल सहित अन्य समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराना चाहती थीं। जैसे ही सिंधिया कार्यक्रम से बाहर आए, महिलाएं उनसे मिलने के लिए उनकी गाड़ी के पास पहुंच गईं। लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें यह कहकर पीछे हटा दिया कि भीड़ में चोट लग जाएगी। इस वजह से वे सिंधिया से नहीं मिल पाईं।

हम बच्चों को छोड़कर महाराज से मिलने आए थे, महिलाओं ने बताया

महिलाओं ने सिंधिया के जाने के बाद गुना विधायक पन्नालाल शाक्य को घेर लिया और खरी खोटी सुना दी। कहा कि जब केंद्रीय मंत्री से मिलना था तो कहने लगे कि अम्मा पीछे हटो, चोट लग जाएगी। वोट डालने की बात आती है, तब तो कहते हो अम्मा वोट डालने जरूर जाना, तब हम बूढ़े नहीं लगते क्या? महिलाओं ने विधायक से कहा कि आप तो साफ-साफ बता दो कि हम क्या करें? अब तभी वोट मांगने आना, जब हमारे मोहल्ले में सड़क बन जाए। हम तो पांच साल से भटक रहे हैं, परेशान हो चुके हैं। आप तो साफ बताओ काम करवाओगे या नहीं? जो बात है वो खुल कर कह दो। हम अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर यहां आए हैं और केंद्रीय मंत्री सिंधिया से ही नहीं मिलने दिया गया। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!