JIWAJI UNIVERSITY - 2 दिन का अवकाश घोषित, टाइम टेबल और रिजल्ट सहित कई अपडेट

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा दो दिन दिनांक 30 नवंबर 2024 और 01 दिसंबर 2024 का अवकाश घोषित कर दिया है। इसके अलावा इंटरनल एग्जाम्स, टाइम टेबल और रिजल्ट भी घोषित किए गए हैं।

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में छुट्टी की घोषणा

जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा पत्र क्रमांक 9141 द्वारा आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को OFFICIAL ORDER जारी कर इसकी सूचना दी गई है। इस कार्यालय आदेश में बताया गया है कि आवश्यक कारण से विश्वविद्यालय परिषद दिनांक 30 नवंबर 2024 एवं 01 दिसंबर 2024 को बंद रहेगा। जीवाजी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की ओर से कारण स्पष्ट नहीं किया गया है और यह भी नहीं बताया गया है कि क्या, सिर्फ यूनिवर्सिटी का ऑफिस बंद रहेगा या फिर शैक्षणिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी।

JIWAJI UNIVERSITY B Pharma RESULT 

जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को B.PHARMA FIFTH SEMSTER (ATKT) (CBCS) EXAM.JUNE 2024 का रिजल्ट जारी किया गया है रिजल्ट के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर जीवाजी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड की गई 03 पेज की पीडीएफ डिस्प्ले हो जाएगी जिसे आप ऑनलाइन भी रिजल्ट देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

JIWAJI UNIVERSITY TIME TABLE FOR DECEMBER 2024 EXAMs DOWNLOAD LINK

जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा B.Ed. (Part Time) IIIrd Sem. (For College - Regular_Ex & ATKT Student),M.Ed. Ist Semester (For College - Regular, Ex & ATKT_Students),Paramedical Courses-Bechelor of Psysiotherapy (BPT) Ist Sem. Suppl. Students) (For S.O.S. CBCS) Exam. Augk-Sept 2023 के टाइम टेबल जारी किए गए हैं। उपरोक्त परीक्षाओं के टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिएके लिए कृपया यहां नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
  1. केंद्राध्यक्षों के लिए आगामी होने वाली परीक्षाओं हेतु विशेष दिशा -निर्देश
  2. Time Table of B.Ed. (Part Time) IIIrd Sem. Exam Dec. 2024 (For College - Regular_Ex & ATKT Student)
  3. Time Table of M.Ed. Ist Semester (For College - Regular, Ex & ATKT_Students) Exam Dec. 2024
  4. Time Table of Paramedical Courses-Bechelor of Psysiotherapy (BPT) Ist Sem. Suppl. Students) (For S.O.S. CBCS) Exam. Augk-Sept 2023
  5. परीक्षा की जानकारी एवं पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के संबंध में (For SOS)
  6. परीक्षा आवेदन पत्र निधारित तिथियों में भरवाने बावत(For College)
उपरोक्त दी गई लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर जीवाजी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किए गए टाइम टेबल डिस्प्ले हो जाएंगे जिसे आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

JIWAJI UNIVERSITY NOTIFICATION FOR UPDATE OF INTERNAL MARKS

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के द्वारा परीक्षार्थियों के आंतरिक परीक्षा अंक विश्वविद्यालय की एमपी ऑनलाइन पर अपडेट करने के संबंध में विभिन्न नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। परीक्षार्थियों के आंतरिक परीक्षा के अंक अपडेट करने के कोर्स, डेट एवं अन्य डिटेल्स के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:-
  1. L.L.B (3YDC) I,III & V SEM DEC 2024 परीक्षार्थियों के आंतरिक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की एम. पी. ऑनलाइन पर दिनांक 07.12.2024 तक ऑनलाइन अपडेट करने हेतु !
  2. L.L.M I, II, III and IV SEM & B.A L.L.B (5YDC) I, III, V, VII & IX SEM DEC 2024 परीक्षार्थियों के आंतरिक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की एम. पी. ऑनलाइन पर दिनांक 04.12.2024 तक ऑनलाइन अपडेट करने हेतु !
  3. L.L.B (3YDC) IV & VI SEM DEC 2024 परीक्षार्थियों के आंतरिक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की एम. पी. ऑनलाइन पर दिनांक 19.12.2024 तक ऑनलाइन अपडेट करने हेतु !
  4. B.LIB I SEM, M. LIB I SEM (SOS) & M.C.A I & III (SOS) & MJMC I & III SEM DEC. 2024 परीक्षार्थियों के आंतरिक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की एम. पी. ऑनलाइन पर दिनांक 11.12.2024 तक ऑनलाइन अपडेट करने हेतु !
  5. MA (PUBLIC ADMINISTRATION) III SEM DEC. 2024 परीक्षार्थियों के आंतरिक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की एम. पी. ऑनलाइन पर दिनांक 03.12.2024 तक ऑनलाइन अपडेट करने हेतु !
  6. B.A. L.L.B (5 YDC) VIII and X SEM DEC 2024 (SOS) परीक्षार्थियों के आंतरिक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की एम. पी. ऑनलाइन पर दिनांक 17.12.2024 तक ऑनलाइन अपडेट करने हेतु !
उपरोक्त दी गई लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर जीवाजी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किए गए नोटिफिकेशन डिस्प्ले हो जाएंगे जिसे आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।  

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, NOTES, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!