मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की न्यू जेल रोड स्थित दो बड़ी कॉलोनियों- द्वारकाधाम और गोकुल धाम के निवासियों द्वारा सीएम हाउस के सामने प्रदर्शन करने के बाद, उनकी समस्या के समाधान के लिए स्थानीय विधायक विश्वास सारंग और कलेक्टर की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया गया और समस्या के समाधान हेतु निर्णय लिया गया। इन दोनों कॉलोनी में 700 से ज्यादा परिवार रहते हैं। इनमें से 100 डॉक्टर और 100 पूर्व सैनिक है। बाकी सब भी संभ्रांत परिवार है। बताया गया है कि द्वारका धाम कॉलोनी Dwarkadheesh Haveli Builders द्वारा डेवलप की गई है।
जब कॉलोनी वाले सीएम हाउस तक पहुंच गए तब विश्वास सारंग ने मिलने बुलाया
बिल बकाया होने की वजह से बिजली कंपनी दोनों ही कॉलोनियों के कनेक्शन काट देती है। 2 महीने में दो बार ऐसा हो चुका है। 14 नवंबर को भी कनेक्शन कट जाने से लगातार 25 घंटे तक बिजली गुल रही थी। इस पर रहवासी सीएम हाउस तक पहुंच गए थे। तब कहीं जाकर स्थानीय विधायक और मंत्री विश्वास सारंग रहवासियों से मिलने के लिए आए। कॉलोनी में बिजली के मुद्दे पर मंत्री सारंग ने बैठक ली। जिसमें कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, बिजली कंपनी के अफसर भी मौजूद थे। निर्णय हुआ कि बिल्डर का जो 21 हजार वर्ग फीट का कॉमर्शियल भूखंड नगर निगम के पास बंधक है, उसे बेचकर बिल भर दिया जाए। वहीं, जिन रहवासियों द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किए हैं, वे पांच किस्तों में बिल भरेंगे। पहली किस्त 15 दिसंबर को जमा की जाएगी।
बिल्डर पर केस दर्ज कराने थाने पहुंच गए थे लोग
14 नवंबर 2024 की रात रहवासी बिल्डर पर केस दर्ज कराने के लिए गांधीनगर थाने पहुंच गए थे। यहां उन्होंने बिल्डर पर धोखाधड़ी की FIR कराने के लिए शिकायती आवेदन भी दिया था। पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो रात साढ़े 12 बजे वे सीएम हाउस पहुंचे। ताकि, सीएम डॉ. मोहन यादव को अपनी समस्या सुना सकें। हालांकि, उनकी सीएम डॉ. यादव से मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने सीएम हाउस के अफसर को आवेदन सौंपा। 15 नवंबर को मंत्री विश्वास सारंग के यहां से कॉलोनी के लोगों को बुलाया गया।
बिल्डर ने कॉलोनी वालों से पैसा ले लिया, बिल जमा नहीं किया
रहवासियों ने बताया कि द्वारकाधाम और गोकुलधाम में करीब 700 परिवार रहते हैं। हमारे बिल्डर ने सिंगल एचटी कनेक्शन ले रखा है। जिन्हें रहवासी बिजली बिल की राशि जमा कराते हैं। 95 प्रतिशत से अधिक रहवासी नियमित रूप से बिल की राशि देते हैं, लेकिन बिल्डर ने यह राशि बिजली कंपनी को नहीं दी। इससे बकाया राशि अधिक हो गई है। इस कारण दो महीने में दो बार कनेक्शन काट दिए गए। बिजली गुल होने से दिक्कतें खड़ी हो जाती है। कॉलोनी में करीब 100 पूर्व सैनिक परिवार, 100 डॉक्टर परिवार और बाकी सभी संभ्रांत लोग रहते हैं।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।